रूस के स्ट्रैटजिक बॉम्बर बेस पर यूक्रेन का हमला, पुतिन के टीयू-160 बमवर्षकों को भारी नुकसान

यूक्रेनी हमले से एयरफील्ड में लगी आग

रूस के स्ट्रैटजिक बॉम्बर बेस पर यूक्रेन का हमला, पुतिन के टीयू-160 बमवर्षकों को भारी नुकसान

उस समय एक यूक्रेनी सुरक्षा सूत्र ने कहा था कि ड्रोन हमले ने एंगेल्स बेस पर गाइडेड बम और मिसाइलों को रखने वाली एक भंडारण सुविधा को निशाना बनाया था।

मॉस्को। यूक्रेन ने रूस के स्ट्रैटजिक बॉम्बर ठिकाने पर जबरदस्त ड्रोन हमला किया है। इस हमले में रूस के एंगेल्स रणनीतिक बमवर्षक अड्डे को भारी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेनी हमला इतना जोरदार था कि युद्ध क्षेत्र से लगभग 700 किमी दूर स्थित इस एयरबेस पर एक बड़ा विस्फोट हुआ और आग लग गई। रूसी टेलीग्राम चैनलों पर अपुष्ट वीडियो में हवाई क्षेत्र से फैलते हुए एक बड़ा विस्फोट दिखाया गया, जिसने आस-पास की ढाचों को तहस-नहस कर दिया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके एयर डिफेंस ने रूसी क्षेत्रों में 132 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया है।

रूसी एयरबेस हुआ बंद
एंगेल्स में स्थित इस रूसी एयरबेस को सोवियत काल में स्थापित किया गया था। इस एयरबेस पर टुपोलेव टीयू 160 परमाणु-सक्षम भारी रणनीतिक बमवर्षक विमानों को तैनात किया गया है। इन्हें अनौपचारिक रूप से व्हाइट स्वान भी कहा जाता है। टीयू-160 रूस के सबसे आधुनिक परमाणु बमवर्षक विमान हैं। रूस ने इस विमान की मदद से सीमित संख्या में यूक्रेन के कई ठिकानों पर बमबारी भी की है। अब इस हमले से एयरबेस डिसफंक्शनल हो गया है, जिससे टीयू-160 की उड़ानें नहीं हो पा रही हैं।

यूक्रेनी हमले से एयरफील्ड में लगी आग
सारातोव के गवर्नर रोमन बुसार्गिन ने कहा कि एंगेल्स शहर पर यूक्रेनी ड्रोन हमला हुआ था, जिससे एक एयरफील्ड में आग लग गई थी और आस-पास के निवासियों को निकाला गया था। उन्होंने विशेष रूप से एंगेल्स बेस का उल्लेख नहीं किया, लेकिन यह क्षेत्र का मुख्य हवाई क्षेत्र है। एंगेल्स जिला प्रमुख मैक्सिम लियोनोव ने कहा कि स्थानीय आपातकाल की घोषणा की गई थी, लेकिन उन्होंने बहुत कम विवरण दिए।

एंगेल्स एयरबेस पर हमले कर रहा यूक्रेन
यूक्रेन ने दिसंबर 2022 के बाद एंगेल्स एयर बेस पर कई हमले किए हैं। जनवरी में यूक्रेन ने बेस की सेवा करने वाले एक तेल डिपो पर हमला करने का दावा किया, जिससे भीषण आग लग गई जिसे बुझाने में पांच दिन लग गए। उस समय एक यूक्रेनी सुरक्षा सूत्र ने कहा था कि ड्रोन हमले ने एंगेल्स बेस पर गाइडेड बम और मिसाइलों को रखने वाली एक भंडारण सुविधा को निशाना बनाया था।

Read More पाकिस्तानी नौसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल का किया सफल परीक्षण

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत