यूक्रेन ने भारत सहित अन्य देशों की हमले की निंदा करने के लिए आलोचना की, रूस ने हमले की निंदा करने वाले देशों की सराहना की
पुतिन आवास हमले पर प्रतिक्रिया से नाराज जेलेंस्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने भारत और यूएई सहित कुछ देशों पर पुतिन के आवास पर कथित हमले की निंदा करने और रूस के यूक्रेन पर हमलों पर चुप रहने का आरोप लगाया। यूक्रेन ने ड्रोन हमले के दावे से इनकार किया।
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के आवास पर कथित हमले के लिए निंदा करने के कारण भारत, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और अन्य देशों को निशाना बनाया है। जेलेंस्की ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन देशों ने रूसी राष्ट्रपति के आवास पर कथित हमले की निंदा कि लेकिन रूस द्वारा यूक्रेनी शहरों पर बड़े पैमाने पर किए गए हमलों पर चुप रहे। उन्होंने कहा, यह भ्रमित करने वाला और असहज है कि भारत, यूएई और कुछ अन्य देश हमारे कथित ड्रोन हमलों की निंदा कर रहे हैं, जो वास्तव में हुए ही नहीं।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, हमारे बच्चों पर लगातार बमबारी हो रही है, लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन इन देशों की निंदा कहाँ है? सच कहूँ तो मुझे भारत और यूएई की निंदा सुनाई नहीं दी। रूस ने सोमवार को दावा किया था कि यूक्रेन ने नोवगोरोड क्षेत्र में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन से रविवार को हमला करने की कोशिश की थी। यूक्रेन ने हालांकि इस कथित हमले को पूरी तरह से नकार दिया और इसे शांति वार्ता को कमजोर करने का रूस का नया प्रयास बताया।
गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि वह सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा पैदा करने वाले इस घृणित हमले की जोरदार निंदा करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को कहा था, मैं रूसी राष्ट्रपति के आवास पर पर हुए रिपोर्टों को लेकर गहराई से चिंतित हूँ। साथ ही, उन्होंने संघर्ष को समाप्त करने के लिए राजनयिक प्रयासों पर भी जोर दिया था।
रूस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर यूक्रेनी हमले की निंदा करने वाले देशों की धन्यवाद दिया। रूस के विदेश मंंत्री सर्गेई लावरोव ने एक बयान में कहा कि रूस 28 दिसंबर की रात से 29 दिसंबर के बीच नोवगोरोड क्षेत्र में राष्ट्रपति आवास पर यूक्रेन द्वारा किए गए ‘आतंकवादी हमले’ की निंदा करने के लिए अपने विदेशी दोस्तों और सहयोगियों का वास्तव में आभारी है।
लावरोव ने कहा, हम रूसी शासनाध्यक्ष, सरकार और रूस के लोगों के लिए दिखाए गए समर्थन और एकजूटता के शब्दों की सराहना करते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए मंगलवार को कहा, मैं रूसी राष्ट्रपति के आवास पर पर हुए रिपोर्टों को लेकर गहराई से चिंतित हूँ। साथ ही, उन्होंने संघर्ष को समाप्त करने के लिए राजनयिक प्रयासों पर जोर दिया। रूस के विदेश मंत्री का दावा है कि रविवार की रात को यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति के आवास पर ड्रोन से हमला किया था।

Comment List