
रियलटी शो 'वॉर फोर टाइम' का प्रोमो हुआ लांच
शो वॉर फोर टाइम का आयोजन किया जा रहा है
राजस्थान में एडवेंचर व रोमांच से भरपूर रियलटी शो वॉर फोर टाइम का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर में सी स्कीम स्थित हाइप बार एन्ड रेस्त्रा में प्रोमो व पोस्टर लांच किया गया।
जयपुर। राजस्थान में एडवेंचर व रोमांच से भरपूर रियलटी शो वॉर फोर टाइम का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर में सी स्कीम स्थित हाइप बार एन्ड रेस्त्रा में प्रोमो व पोस्टर लांच किया गया। जहां इस रियलटी शो के शो डायरेक्टर्स व टीम मेंबर्स ने पोस्टर व प्रोमो लांच कर शो की जानकारी दी। शो ऑर्गनाइजर्स धीरज गौर, मंगल यादव व महिमा यादव ने बताया कि इस रियलटी शो में देश से मिस्टर, मिस व मिसेज केटेगरी के 18 वर्ष से अधिक के पार्टिसिपेंट्स भाग लेंगे।
इस शो में 5 टीम भाग लेंगी और जयपुर सहित मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, अजमेर, कोटा, जोधपुर, हिमाचल, हरियाणा, अहमदाबाद, आगरा और उत्तराखंड जैसे शहरों में ऑडिशन लिए जाएंगे। कैंडिडेट्स का सलेक्शन ऑडिशन, मेगा ऑडिशन, प्री एक्टिविटीज एन्ड टास्क और फाइनल सिलेक्शन राउंड्स के बाद किया जाएगा। विनर्स को 21 लाख का कैश प्राइज, गोल्डन ट्रॉफी और चार म्यूजिक वीडियो एलबम में काम करने का मौका मिलेगा। शो में दीपाली राठौर व विराज सिंह जैसे आर्टिस्ट सेलिब्रिटी के तौर पर नजर आएंगे।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List