प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 51 नए संक्रमित, कोई मौत नहीं, 15 जिलों में दस से कम एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 51 नए संक्रमित, कोई मौत नहीं, 15 जिलों में दस से कम एक्टिव केस

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 51 नए रोगी है। रोगी कम होने के साथ बड़ी राहत यह भी है कि प्रदेश में बुधवार को किसी जिले में कोई मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी अब रिकॉर्ड 98.96 फीसदी हो चुकी है। अब तक कोरोना से शिकार हुए 9 लाख 52 हजार 887 रोगियों में से प्रदेश में एक्टिव केस 935 ही बचे हैं।

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 51 नए रोगी है। रोगी कम होने के साथ बड़ी राहत यह भी है कि प्रदेश में बुधवार को किसी जिले में कोई मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी अब रिकॉर्ड 98.96 फीसदी हो चुकी है। अब तक कोरोना से शिकार हुए 9 लाख 52 हजार 887 रोगियों में से प्रदेश में एक्टिव केस 935 ही बचे हैं। इनमें आधे से ज्यादा 53.36 फीसदी एक्टिव केस जयपुर में 227 और अलवर में 210 और जोधपुर में 62 एक्टिव केस हैं। बाकी 30 जिलों में 436 ही एक्टिव केस बचे हैं। बांसवाड़ा में कोई एक्टिव केस नहीं है। बाकी 15 जिलों में 10 या इससे कम ही एक्टिव केस हैं। शेष जिलों में भी 50 से कम ही एक्टिव केस बचे हैं।

प्रदेश के 19 जिलों सिरोही-नागौर-पाली-प्रतापगढ़-राजसमंद-सवाईमाधोपुर-बूंदी-चित्तौड़गढ़-जालोर-झालावाड़-झुंझुनूं-चूरू-बांसवाड़ा-बारां -अजमेर-करौली-भीलवाड़ा-धौलपुर-डूंगरपुर में कोई नया रोगी नहीं आया है। जयपुर को छोड़कर किसी भी जिले में 5 या इससे कम ही नए केस आए हैं। जयपुर में 17 नए संक्रमित मिले हैं। शेष 4 जिलों में एक-एक, तीन जिलों में 2-2, दो जिलों में 3-3, दो जिलों में 4-4, दो जिलों में 5-5 ही नए केस आए हैं।

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 17, बाड़मेर-दौसा में 5-5, अलवर-उदयपुर में 4-4, जोधपुर-भरतपुर में 3-3, हनुमानगढ़-सीकर-टोंक में 2-2, बीकानेर-गंगानगर-जैसलमेर-कोटा में 1-1 नए केस आए हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
देव नारायण योजना के लोगों को उनके यहां उपचार की कोई सुविधा नहीं है। केडीए की ओर से योजना में...
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़
एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर, भारत के जायसवाल-पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल 
राजस्थान में क्रोम्स डिजीज का अब तक का सबसे विचित्र केस, जटिल सर्जरी कर बचाई जान
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए समाज का मिले सहयोग, लोगों में हो कानून का डर : गडकरी