आकाशीय बिजली दुखांतिका में मृतकों के परिजनों व घायलों को सहायता राशि देने के लिए 1.65 करोड़ कलेक्टरों को आवंटित
प्रदेश में बिजली दुःखान्तिका में मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह सहायता एवं घायलों के इलाज के लिए एक करोड 65 लाख रुपए की राशि संबंधित कलक्टर को जारी किए गए है।
जयपुर। राजस्थान के 7 जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली दु:खान्तिका में मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह सहायता एवं घायलों के इलाज के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपए संबंधित जिला कलेक्टर्स को जारी किए गए है। प्रमुख शासन सचिव आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा आनन्द कुमार ने बताया कि दु:खान्तिका में 23 मृतक एवं 27 घायलों तथा दु:खान्तिका में हुई 16 पशु हानि के लिए पशुपालकों को स्वीकृत आर्थिक सहायता सोमवार को ही उपलब्ध कराने के लिए संबंधित जिला कलेक्टर को निर्देश दिए गए है।
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय धौलपुर को 20 लाख, सवाई माधोपुर को 10 लाख, जयपुर को 80 लाख, टोंक को 10 लाख, कोटा को 25 लाख, बारां को 10 लाख एवं झालावाड़ को 10 लाख रुपए की राशि जारी की गई है।
Comment List