सब जूनियर और जूनियर तैराकी में जीता चौथा स्वर्ण पदक
जयपुर की हरिका अलग ने दो और रिकॉर्ड डुबोए
जयपुर की हरिका अलग ने पूल में अपनी बादशाहत साबित करते हुए राज्य सब जूनियर और जूनियर तैराकी में शुक्रवार को 100 और 800 मीटर फ्रीस्टाइल में भी नये रिकार्ड के साथ दो और स्वर्ण जीते। हरिका इससे पहले 400 और 200 मीटर की फ्रीस्टाइल भी रिकॉर्ड समय से जीत चुकी है। गर्ल्स ग्रुप-2 की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में हरिका ने 11:00.41 के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण जीता।
जयपुर। जयपुर की हरिका अलग ने पूल में अपनी बादशाहत साबित करते हुए राज्य सब जूनियर और जूनियर तैराकी में शुक्रवार को 100 और 800 मीटर फ्रीस्टाइल में भी नये रिकार्ड के साथ दो और स्वर्ण जीते। हरिका इससे पहले 400 और 200 मीटर की फ्रीस्टाइल भी रिकॉर्ड समय से जीत चुकी है। गर्ल्स ग्रुप-2 की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में हरिका ने 11:00.41 के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण जीता। हरिका ने इसके बाद 100 मीटर फ्रीस्टाइल में भी स्वर्णिम सफलता हासिल की। राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने शुक्रवार को हुई स्पर्धाओं के विजेताओं को पदक प्रदान किए।
अभिनन्दन खण्डेवाल ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड
शुक्रवार को जयपुर के अभिनन्दन खंडेलवाल और उदयपुर की कीर्ति टांक ने भी नये रिकॉर्ड कायम किए। अभिनन्दन ने बॉयज ग्रुप-1 में 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 2 मिनट 26.28 सै. से नया रिकार्ड बनाया। अभिनन्दन का यह तीसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है। मोहम्मद अनस ने रजत और आर्यन ने कांस्य पदक जीता। उदयपुर की कीर्ति टांक ने भी गर्ल्स ग्रुप-1 में 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा 3 मिनट 03.74 सै. के नये रिकॉर्ड के साथ जीती।
परिणाम
गर्ल्स ग्रुप-1 में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल : शौर्य राणावत (उदयपुर) ने स्वर्ण, बॉयज ग्रुप-2 की 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में सौम्या खमेसरा ने स्वर्ण, गर्ल्स ग्रुप-2 की 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में विधि सनाढ्य ने स्वर्ण, 50 मीटर बैकस्ट्रोक में उत्सवी दवे ने स्वर्ण, बॉयज ग्रुप-3 में 50 मीटर बैकस्ट्रोक में मोहित सामोता ने स्वर्ण, गर्ल्स ग्रुप-3 में 100 मीटर फ्रीस्टाइल में मिष्टी शर्मा ने स्वर्ण, बॉयज ग्रुप-2 की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में कृष्णादित्य सिंह ने स्वर्ण, बॉयज ग्रुप-3 की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में मोहित सामोता ने स्वर्ण पदक जीता।
Comment List