छात्र का अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने 12 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ा।

छात्र का अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

शिप्रापथ थाना पुलिस ने रविवार को एक छात्र का अपहरण कर उसके परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 12 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया।

 जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने रविवार को एक छात्र का अपहरण कर उसके परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 12 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में नवरतन मीणा, देशराज मीणा, लाखन सिंह मीणा, अजय कुमार मीणा उर्फ कांग्रेस मीणा और भूपेन्द्र सिंह टोंक के रहने वाले हैं। थानाप्रभारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि परिवादी संग्राम मीणा निवासी बिलौता उनियारा टोंक ने बीती चार जून को रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई विक्रम मीणा शांति नगर दुर्गापुरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।

बीती तीन जून को वह दोपहर तीन बजे दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के पास से लाखन मीणा व कांग्रेस मीणा और तीन अन्य उसका अपहरण कर ले गए थे। बाद में भाई के फोन से ही बदमाशों ने 10 लाख रुपए फिरौती की डिमांड की। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने रिश्तेदारों को भी फोन पर धमकियां देकर ई-वॉलेट में रुपए ले रहे थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि अपहरणकर्ता कोटपूतली के पास दिल्ली नेशनल हाईवे के पास आएंगे।

इस सूचना पर टीम ने दबिश देकर दिल्ली नेशनल हाईवे के एक ढाबे पर अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया और अपह्रत विक्रम मीणा को दस्तयाब कर लिया। मौके से देशराज मीणा और अजय मीणा को दबोचा लिया गया, जबकि इनके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इन दोनों से पूछताछ के बाद शहर के अन्य ठिकानों में दबिश देकर नवरतन मीणा, लाखन मीणा और कार चालक भूपेन्द्र को पकड़ लिया गया। वहीं रवि गुर्जर और आशु गुर्जर फरार हो गए।

बदला लेने के लिए किया था अपहरण
एसीपी (मानसरोवर) हरिशंकर ने बताया कि नवरतन मीणा और अपह्रत पीड़ित विक्रम मीणा दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। 2018 में इनमें आपस में लड़ाई हुई थी। उस लड़ाई का बदला लेने के लिए विक्रम का अपहरण किया था। अपहरण के बाद बदमाशों ने पीड़ित के मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल करवाकर पीड़ित के ई-वॉयलेट अकाउंट में परिजनों से 25 हजार रुपए ले लिए थे। आरोपी का फिरौती के बाद हत्या करने का इरादा था।

Read More जिले में हुआ लाडेसर अभियान का आगाज, भामाशाहों का सहयोग बनेगा आधार स्वस्थ बचपन का सपना होगा साकार

Post Comment

Comment List

Latest News

सड़कें सूनी, छतें गुलजार, संगीत की धुनों पर इठलाई पतंगें सड़कें सूनी, छतें गुलजार, संगीत की धुनों पर इठलाई पतंगें
सुबह के चाय-नाश्ते का लुत्फ छत पर ही लिया आकाश पतंगों से अटा और शाम को आतिशी नजारों से हुआ...
अक्षय ने जयपुर में उड़ाई पतंग परेश रावल ने पकड़ी चरखी
विधानसभा में भजनलाल सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाई शेडो केबिनेट, कई मुद्दों पर टकराव के आसार
पतंगबाजी में सैकड़ों लोग और पक्षी हुए घायल
प्रदेश में सर्दी से रही राहत, आज फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
खेल नीति से हर खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे : भजनलाल
वेटरन्स डे पूर्व सैनिकों और परिजनों के राष्ट्र समर्पण  के प्रति कृतज्ञता पर्व : बागड़े