
अलवर जिले में मोटरसाइकिल के कार की चपेट में, दंपत्ति सहित तीन लोगों की मौत
हादसे में कार रुपारेल नदी में गिरकर पलट गई।
अलवर। राजस्थान में अलवर-भरतपुर मार्ग स्थित जुगरावर टोल नाके के पास दो मोटरसाइकिलों के कार की चपेट में आने से दंपत्ति सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायल हो गए।
अलवर। राजस्थान में अलवर-भरतपुर मार्ग स्थित जुगरावर टोल नाके के पास दो मोटरसाइकिलों के कार की चपेट में आने से दंपत्ति सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बख्तल की चौकी निवासी नरेश पत्नी सरिता, उनकी छह वर्षीय बेटी मन्नू उर्फ माही एवं बेटा कृष्ण के साथ ससुराल कैथवाड़ा जा रहा था कि सामने से आई कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उनके पीछे आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल को भी कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार रुपारेल नदी में गिरकर पलट गई। हादसे में नरेश, सरिता, मन्नू एवं कृष्ण तथा दूसरी मोटरसाइकिल सवार एवं घाट निवासी पप्पू उर्फ रामचरण जोगी एवं कार चालक टोंक निवासी शिवराज घायल हो गये।
सूचना के बाद बड़ौदमेव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी बड़ोदामेव में भर्ती कराया जहां से उन्हें अलवर भेज दिया गया। इनमें नरेश, सरिता एवं मन्नू ने दम तोड़ दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List