बरसात से खिले किसानों के चेहरे, बाजरे की बिजाई में जुटे
लोगों ने सड़कों पर भरे पानी के स्थायी समाधान के लिए पालिका की सफाई नीति पर विरोध दर्ज किया।
कस्बे सड्डहत ग्रामीण अंचल में रड्डववार को इंद्र देव मेहरबान रहे। यहां करीब ढेढ़ घण्टे तक जमकर बरसात हुई। इस दौरान शहर के ड्डनचले इलाकों में पानी भर गया। सड़के दड्डरया बन गई।
श्रीडूंगरगढ़। कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में रविवार को इंद्र देव मेहरबान रहे। यहां करीब ढेढ़ घण्टे तक जमकर बरसात हुई। इस दौरान शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। सड़के दरिया बन गई। लोगों ने सड़कों पर भरे पानी के स्थायी समाधान के लिए पालिका की सफाई नीति पर विरोध दर्ज किया। यहां गांधी पार्क, पोस्ट आॅफि स रोड पर करीब तीन फीट तक पानी भर गया। अंचल में हुई 10 से 12 इंच बरसात से बुजुर्ग बच्चे सहित हर वर्ग में उत्साह का संचार हुआ। किसानों ने हल सम्भाल लिए और बाजरे के बीजान प्रारंभ कर दिया है। लोढेरा, उदरासर, लिखमादेसर, आडसर, बिग्गा, उपनी, श्रीडूंगरगढ़ की रोही में बारानी किसानों ने बाजरा बिजाई शुरू कर दी है। वहीं कृषि कुओं पर किसानों ने ग्वार व बाजरा की बिजाई शुरू कर दी है।
Comment List