राजस्थान पथ परिवहन निगम का वरिष्ठ सहायक 15 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
एसीबी की गंगानगर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की गंगानगर इकाई ने कार्रवाई करते हुए अनूपगढ़ के पथ परिवहन निगम के सहायक भूपराज पारीक को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की गंगानगर इकाई ने कार्रवाई करते हुए अनूपगढ़ के पथ परिवहन निगम के सहायक भूपराज पारीक को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की गंगानगर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध लगाये गये अवैध सवारियों के रिमार्क संबंधी फैसला उसके पक्ष में उच्चाधिकारियों से करवाने की एवज में भूपराज पारीक 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर भूपराज पारीक को परिवादी से 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
Comment List