आयकर विभाग ने हैदराबाद में जब्त की 142 करोड़ की नकदी
आयकर विभाग ने हैदराबाद स्थित एक प्रमुख फार्मास्यूटिकल समूह पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 142 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गयी है।
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने हैदराबाद स्थित एक प्रमुख फार्मास्यूटिकल समूह पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 142 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गयी है। विभाग ने जारी बयान में कहा कि छापेमारी में नकदी जब्त की गयी है। यह फार्मास्यूटिकल समूह इंटरमीडिएट्स, एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडियंट्स (एपीआई) तथा फार्मूलेशन के व्यवसाय से जुड़ा है। अधिकांश उत्पाद विदेशों अर्थात् अमेरिका, यूरोप, दुबई एवं अन्य अफ्रीकी देशों में निर्यात किए जाते है।
तलाशी अभियान छह प्रदेशों के लगभग 50 स्थानों पर चलाया गया। पेनड्राइव और दस्तावेज आदि के रूप में आपत्तिजनक साक्ष्य प्राप्त हुए हैं और उन्हें जब्त कर लिया गया है। आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य एसएससी समूह के रखरखाव वाले एसएपी ईआरपी सॉफ्टवेयर से एकत्र किए गए। इन तलाशियों के दौरान नकली और गैर-मौजूद निकायों से की गई खरीदों में विसंगतियां तथा व्यय के कुछ शीर्षो में कृत्रिम बढ़ोत्तरी पाई गई। इसके अतिरिक्त, भूमि की खरीद के लिए धन के भुगतान के साक्ष्य भी मिले। कई अन्य कानूनी मुद्दों की भी पहचान की गई।
Comment List