वल्लभनगर में 9 और धरियावद में 7 प्रत्याशी आजमाएंगे भाग्य
पूर्व विधायक के बेटे समेत सात उम्मीदवारों ने ली दावेदारी वापस
जयपुर। प्रदेश के वल्लभनगर और धरियावाद विधानसभा उप चुनावों में बुधवार को नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई है। अब दोनों क्षेत्रों में 16 प्रत्याशी मैदान में रहे हैं। आगामी तीस अक्टूबर को 27 लाख से ज्यादा मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे। निर्वाचन विभाग के अनुसार बुधवार को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सात प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए। नाम वापस लेने वालों में पूर्व विधायक गौतम मीणा के पुत्र और पूर्व प्रधान कन्हैयालाल शामिल है। अब वल्लभगनर विधानसभा क्षेत्र में नौ और धरियावाद क्षेत्र में सात प्रत्याशी मैदान में हैं।
दोनों सीटों पर बुधवार नाम वापसी का बुधवार को अंतिम दिन था। वल्लभनगर सीट पर चार प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है, जिनमें दीपेंद्र कुंवर, अशोक, मोहन सिंह, रमेश चंद सोनी और धरियावद सीट से प्रकाश चंद, कन्हैयालाल और नाथू लाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।
Comment List