चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का अटपटा बयान : बीजेपी में दोयम दर्जे के नेता मुख्यमंत्री के दावेदार

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का अटपटा बयान : बीजेपी में दोयम दर्जे के नेता मुख्यमंत्री के दावेदार

बीजेपी में कोई अनुशासन नाम का कोई चीज नहीं-रघु शर्मा

जयपुर। प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव मैं कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है , लेकिन इसके साथ ही सियासी बयानबाजी भी तेज हो रही है। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी में मुख्यमंत्री के दावेदार दोयम दर्जे के है । सचिवालय में शर्मा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस दोनों ही उपचुनाव जीतने जा रही है।  जिस तरीके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने कोरोना संक्रमण के वक्त जनता के लिए काम किया है उससे प्रदेश की जनता खुश है और वह वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस को जीत दर्ज कराएगी । रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेता जो जीत की बात कर रहे हैं लेकिन दोनों चुनाव हम जीत रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी कितना भी लीपापोती कर ले आज जो हालात बन गए राजस्थान में हर रोज बीजेपी में एक मुख्यमंत्री का चेहरा आ जाता है । अब तक के 6 से 7  मुख्यमंत्री चहरे आ चुके  हैं , रघु शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में कोई अनुशासन नाम का कोई चीज नहीं यह उनको स्वीकार करना चाहिए। मैं तो बार-बार कहता हूं कि यह दोयम दर्जे के नेता बीजेपी चला रहे हैं और मुख्यमंत्री का दवा करते है । अब तक 6 बाय इलेक्शन में चार  में हमें जीत दर्ज की है । बाकी दो सीटों पर  20,000 से कम मार्जन से हारे हैं । हमारी सरकार ने जो प्रबंधन किया है उसे प्रदेश की जनता ने देखा है और उसको खुश है । जिस तरीके से कोरोना संक्रमण के वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के एक एक व्यक्ति का ख्याल रखा उन सब को जनता ने देखा है ना केवल राजस्थान में बल्कि देश में गहलोत सरकार के कोरोना प्रबंधन की सराहना की है । सब जगह पर हमारी तारीफ हो रही है । ऐसे में मैं एक ही बात कहूंगा कि जो 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उसमें कांग्रेस जीत दर्ज करने जा रही है , इस पर किसी तरह का कोई संदेह नहीं है ।

Post Comment

Comment List

Latest News

कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग प्रभावित, 6 फ्लाइट्स डायवर्ट कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग प्रभावित, 6 फ्लाइट्स डायवर्ट
जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट हुई फ्लाइट्स को समन्वय के साथ संभाला जा रहा है।
मौसम का बदला मिजाज : आसमान में छाए बादल, बारिश होने के बाद बढ़ा ठंड का प्रकोप
वायदा बाजार की नरमी का असर, चांदी 1500 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता
देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है सेना, उनके अटूट साहस को सलाम : मोदी
कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर रुकी फ्लाइट
पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार