चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का अटपटा बयान : बीजेपी में दोयम दर्जे के नेता मुख्यमंत्री के दावेदार

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का अटपटा बयान : बीजेपी में दोयम दर्जे के नेता मुख्यमंत्री के दावेदार

बीजेपी में कोई अनुशासन नाम का कोई चीज नहीं-रघु शर्मा

जयपुर। प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव मैं कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है , लेकिन इसके साथ ही सियासी बयानबाजी भी तेज हो रही है। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी में मुख्यमंत्री के दावेदार दोयम दर्जे के है । सचिवालय में शर्मा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस दोनों ही उपचुनाव जीतने जा रही है।  जिस तरीके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने कोरोना संक्रमण के वक्त जनता के लिए काम किया है उससे प्रदेश की जनता खुश है और वह वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस को जीत दर्ज कराएगी । रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेता जो जीत की बात कर रहे हैं लेकिन दोनों चुनाव हम जीत रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी कितना भी लीपापोती कर ले आज जो हालात बन गए राजस्थान में हर रोज बीजेपी में एक मुख्यमंत्री का चेहरा आ जाता है । अब तक के 6 से 7  मुख्यमंत्री चहरे आ चुके  हैं , रघु शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में कोई अनुशासन नाम का कोई चीज नहीं यह उनको स्वीकार करना चाहिए। मैं तो बार-बार कहता हूं कि यह दोयम दर्जे के नेता बीजेपी चला रहे हैं और मुख्यमंत्री का दवा करते है । अब तक 6 बाय इलेक्शन में चार  में हमें जीत दर्ज की है । बाकी दो सीटों पर  20,000 से कम मार्जन से हारे हैं । हमारी सरकार ने जो प्रबंधन किया है उसे प्रदेश की जनता ने देखा है और उसको खुश है । जिस तरीके से कोरोना संक्रमण के वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के एक एक व्यक्ति का ख्याल रखा उन सब को जनता ने देखा है ना केवल राजस्थान में बल्कि देश में गहलोत सरकार के कोरोना प्रबंधन की सराहना की है । सब जगह पर हमारी तारीफ हो रही है । ऐसे में मैं एक ही बात कहूंगा कि जो 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उसमें कांग्रेस जीत दर्ज करने जा रही है , इस पर किसी तरह का कोई संदेह नहीं है ।

Post Comment

Comment List

Latest News

इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे  इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे 
सूत्रों ने कहा कि इराकी न्याय मंत्रालय की एक टीम ने इराकी राष्ट्रपति के अनुसमर्थन सहित सभी कानूनी प्रक्रियाओं को...
दूसरे फेज में निष्क्रिय रहे कांग्रेसियों की रिपोर्ट मांगी, शहरी क्षेत्रों में प्रचार पर बढाया जोर
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या
ब्राजील में टक्कर के बाद वाहन में लगी आग, 4 लोगों की मौत
2nd Phase वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान
तेलंगाना में बस से टकराई अनियंत्रित बाइक, 10 लोगों की मौत
प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्रों को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त