अज्ञात व्यक्ति ने हैक किया डीआईपीआर ट्विटर हैंडल : अफसरों को दावा, अकाउंट को किया रिकवर
राजस्थान सरकार के विभाग पर साइबर अटैक
जयपुर। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रविवार की रात सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया। विभाग के अफसरों का दावा है कि सोमवार को अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। पहले भी कई बार राज्य सरकार के ऑफिशियल अकाउंट को हैक करने की घटनाएं हो चुकी हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार डीआईपीआर का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया। अकाउंट का नाम एलन मस्क कर दिया और स्पेस क्राफ्ट की तस्वीर लगा दी गई। इसके बारे में सोमवार सुबह जब अधिकारियों को पता लगा तो हड़कंप मच गया। आईटी एक्सपर्ट ने थोड़ी देर में अकाउंट को रिकवर कर लिया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार हैकर ने अभी सिर्फ फोटो ही बदली थी। कंटेंट में किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं की गई थी। अब सोशल मीडिया अकाउंट्स के सिक्योरिटी फीचर्स को लेकर रिव्यू किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह पहला मौका नहीं है जब राजस्थान सरकार के विभाग पर साइबर अटैक हुआ है। इससे पहले कई विभागों की वेबसाइट हैक हो चुकी हैं। कुछ साल पहले एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की वेबसाइट को पाक से हैक करके देश विरोधी नारे लिख दिए थे। उसका डेटा में भी बदलाव कर दिया था। इस वजह से एसीबी को नए सिरे से वेबसाइट बनवानी पड़ी थी। साइबर एक्सपर्ट पहले भी सरकारी वेबसाइट्स और एप के साथ सोशल मीडिया अकाउंट की सिक्योरिटी फीचर्स बढ़ाने का सुझाव दे चुके हैं।
Comment List