कोरोना का कहर: एम्स की INI-CET पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित, बाद में घोषित की जाएगी नई तारीख

कोरोना का कहर: एम्स की INI-CET पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित, बाद में घोषित की जाएगी नई तारीख

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने देश में कोविड-19 के मौजूदा हालातों के मद्देनजर आईएनआई के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 8 मई को आयोजित आईएनआई-सीईटी पीजी-2021 प्रवेश परीक्षा आगामी जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है। सरकारी आदेश के मुताबिक परीक्षा के लिए संशोधित तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने देश में कोविड-19 के मौजूदा हालातों के मद्देनजर आईएनआई के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 8 मई को आयोजित आईएनआई-सीईटी पीजी-2021 प्रवेश परीक्षा आगामी जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है। सरकारी आदेश के मुताबिक परीक्षा के लिए संशोधित तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

जारी नोटिस के अनुसार कोविड-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर एम्स के सक्षम अधिकारी ने मई 2021 में आयोजित होने जा रही आईएनआई-सीईटी पीजी [MD/MS/DM(6yrs)/M.Ch (6yrs)] के जुलाई सेशन की प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए परीक्षा की नई डेट जल्‍द जारी की जाएगी। जो छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए जरूरी अपडेट्स आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जारी होंगे। छात्र अपने क्रेडेंशियल्‍स के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे। परीक्षा की संशोधित तिथियों की जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी।

Post Comment

Comment List