प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 17296 नए संक्रमित, 154 मौतें, आज 2 लाख पार होंगे एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 17296 नए संक्रमित, 154 मौतें, आज 2 लाख पार होंगे एक्टिव केस

राजस्थान में कोरोना लगातार चिंताओं को और बढ़ाता जा रहा है। प्रदेश में सोमवार को संक्रमितों की संख्या रविवार को आए संक्रमितों से एक हजार कम रही, लेकिन चिंता यह है कि रविवार के मुकाबले सोमवार को जांचें करीब 40 फीसदी कम 48,809 ही हुई, लेकिन मरीज 17 हजार 296 आए हैं।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना लगातार चिंताओं को और बढ़ाता जा रहा है। प्रदेश में सोमवार को संक्रमितों की संख्या रविवार को आए संक्रमितों से एक हजार कम रही, लेकिन चिंता यह है कि रविवार के मुकाबले सोमवार को जांचें करीब 40 फीसदी कम 48,809 ही हुई, लेकिन मरीज 17 हजार 296 आए हैं। प्रदेश में संक्रमण दर रिकॉर्ड 35.43 हो गई है। वहीं चूरू जिले में कोरोना का विकराल रूप सामने आया है। यहां 24 घंटे में केवल 1221 जांचें हुई, लेकिन संक्रमित 775 मिले हैं, यानि संक्रमण दर 63.47 फीसदी है। वहीं जोधपुर में 45, जयपुर में 31 फीसदी संक्रमण दर है। प्रदेश में सोमवार को एक्टिव केसों की संख्या 1,94,371 हो गए हैं। मंगलवार को यह संख्या 2 लाख के पार होगी। सोमवार को जयपुर में 900 मरीज कम होकर 3585 नए रोगी हैं।

जयपुर में संक्रमण की विकरालता के चलते अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सर्पोटेड बैड्स फुल हैं। जोधपुर में 2130 मरीज हैं। यहां भी 2 हजार से कम मरीज नहीं आ रहे हैं। वहीं पाली, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, अलवर, बीकानेर में 900 से 700 के बीच, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, सीकर, अजमेर, हनुमानगढ़ में 600 से 500 के बीच, बांसवाड़ा, राजसमंद, डूंरगपुर, दौसा, बारां, प्रतापगढ़, सिरोही, सवाई माधोपुर में 400 से 200 के बीच और शेष जिलों में गंगानगर को छोड़कर 200 से 99 तक मरीज हैं। गंगानगर में मात्र 10 मरीज मिलने से राहत है।

सोमवार को 24 जिलों में हुई मौतें, जयपुर में सर्वाधिक 40 मरे
जयपुर में 40, जोधपुर में 37, उदयपुर में 11, अजमेर में 7, बांसवाड़ा, कोटा में 6-6, अलवर, पाली में 5-5, भीलवाड़ा में 4, भरतपुर, बीकानेर, झालावाड़ में 3-3, डूंगरपुर, करौली, नागौर में 2-2, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही, बारां, बांसवाड़ा, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, जालोर में 1-1 मौतें हुई है।

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 3585, जोधपुर में 2130, पाली में 883, उदयपुर में 852, चितौड़गढ़ में 841, चूरू में 775, अलवर में 750, बीकानेर में 684, भीलवाड़ा में 560, कोटा में 557, झालावाड़ में 549, सीकर में 538, अजमेर में 499, हनुमानगढ़ में 473, बांसवाड़ा में 315, राजसमंद में 291, डूंगरपुर में 290, दौसा में 289, बारां में 231, प्रतापगढ़ में 224, सिरोही में 202, सवाई माधोपुर में 201, जालोर में 190, नागौर में 178, जैसलमेर में 176, टोंक में 174, बूंदी में 167, बाड़मेर में 161, भरतपुर में 147, करौली में 138, धौलपुर में 137, झुंझुनूं में 99, गंगानगर में 10 संक्रमित मिले। 

Post Comment

Comment List