मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले में शहीद राजस्थान के सपूत राइफल मैन राजेन्द्र प्रसाद मीणा को श्रद्धांजलि
मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले में शहीद राजस्थान के सपूत राइफल मैन राजेन्द्र प्रसाद मीणा की पार्थिव देह विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा।
जयपुर। मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले में शहीद राजस्थान के सपूत राइफल मैन राजेन्द्र प्रसाद मीणा की पार्थिव देह विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। इसके बाद सड़क मार्ग से पैतृक गांव दिलावरपुरा के लिए रवाना हुआ। सेना ने सम्मान के साथ शहीद को श्रद्धांजलि दी। सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहादत को नमन किया।
मिलिट्री स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर बिष्ट ने भी पार्थिव देह पर पुष्पचक्र चढ़ाया। खाचरियावास ने कहा कि जिस तरह की कायरता हमलावर दिखा रहे है। भारतीय सेना उनका जवाब दे रही है। राजेन्द्र की शहादत यह संदेश दे रही है कि भारत सुरक्षित रहना चाहिए।
Comment List