ढाक के तीन पात जैसा होगा राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का नतीजा : राठौड़

अफसरशाही व लालफीताशाही चल रही है : राठौड़

ढाक के तीन पात जैसा होगा राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का नतीजा : राठौड़

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी राजस्थान में 10 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का दावा तो खूब कर रहे हैं, लेकिन क्रियान्वयन के समय धरातल 90% निवेश भी नहीं आयेगा, क्योंकि सरकार खुद अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सरकारी धन से लोक लुभावने विज्ञापन जारी करके बड़े-बड़े लोगों को बुलाकर कांग्रेस सरकार जो दो दिवसीय इनवेस्ट राजस्थान समिट आयोजित कर रही है, उसका नतीजा ढाक के तीन पात ही साबित होगा। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी राजस्थान में 10 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का दावा तो खूब कर रहे हैं, लेकिन क्रियान्वयन के समय धरातल 90% निवेश भी नहीं आयेगा, क्योंकि सरकार खुद अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है। आपाधापी के इस प्रकार के वातावरण में निवेश की संभावना भी क्षीण हो जाती है।

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में अफसरशाही व लालफीताशाही चल रही है। उसके तहत पहले भी जिन लोगों ने अलग-अलग समय पर गहलोत सरकार की इन्वेस्ट नीतियों के आधार पर एमओयू किया था। उन्हें उद्योग लगाने के लिए नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं। इससे सिद्ध हो रहा है कि राजस्थान में निवेश का वातावरण कहीं नहीं है।

राठौड़ ने कहा कि  इनवेस्ट राजस्थान समिट में सिर्फ प्रचार-प्रसार पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर झूठी वाहवाही लूटी जा रही है, जबकि वास्तविकता इससे परे हैं। ना तो मुख्यमंत्री की कुर्सी के खेल के चलते मौजूदा कांग्रेस सरकार पर मंडराए सियासी संकट के बादल हटेंगे और ना ही इस समिट का कोई फायदा राजस्थान को मिलेगा।

 

Read More मेरे क्षेत्र की नगर पालिकाओं में भ्रष्टाचार, जांच क्यों नहीं हों रही: जुबेर खान

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में