देश में कोरोना: 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 4.12 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, 3980 मरीजों की मौत
देश में कोरोना का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4.12 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जो दैनिक मामलों में विश्वभर में सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान करीब 4 हजार लोग जिंदगी की जंग हार गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,12,962 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4.12 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जो दैनिक मामलों में विश्वभर में सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान करीब 4 हजार लोग जिंदगी की जंग हार गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,12,962 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गया है। इस दौरान 3,29,113 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 1 करोड़ 72 लाख 80 हजार 844 लोग कोरोना मुक्त हो चुके है। देश में सक्रिय मामले बढ़कर 35,66,398 हो गए हैं, जबकि इसी अवधि में 3980 मरीजों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,30,168 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 81.99 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.92 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्युदर 1.09 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 286 घटकर 6,43,782 रह गए हैं, जबकि 920 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 72,662 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 18,789 बढ़कर 3,76,004 हो गए हैं और 58 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5565 हो गई है। कर्नाटक में सक्रिय मामले 22,925 बढ़कर 4,87,308 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 16,884 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1440 बढ़कर 91,859 हो गए है, जबकि अब तक 18,063 लोगों की इस जानलेवा संक्रमण से मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 577 घटकर 77,127 रह गए हैं जबकि 2579 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 10,991 बढ़कर 1,70,588 हो गए हैं, जबकि 8374 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 3081 बढ़कर 1,28,311 हो गए है तथा अब तक 14,779 लोगों की मौत हुई है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 10,094 घटकर 2,62,474 रह गए हैं और अब तक 14,151 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 4752 बढ़कर 1,29,211 हो गए हैं, जबकि 253 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9738 हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 2605 बढ़कर 89,244 हो गए हैं तथा अब तक 6074 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 1072 बढ़कर 63,007 हो गए हैं तथा 9825 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 173 घटकर 1,48,124 रह गए हैं तथा अब तक 7912 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 4595 बढकर 1,13,425 हो गए हैं, जबकि 4960 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 926 बढ़कर 1,21,872 हो गए हैं और अब तक 11,847 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 3049 बढ़कर 1,13,480 हो गए है, जबकि अब तक 2987 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक राजस्थान में 5021, झारखंड में 3346, उत्तराखंड में 3142, जम्मू-कश्मीर में 2510, ओडिशा में 2104, हिमाचल प्रदेश में 1692, असम में 1485, गोवा में 1443, पुड्डुचेरी में 883, चंडीगढ़ में 532, मणिपुर में 434, त्रिपुरा में 403, मेघालय में 191, सिक्किम में 155, लद्दाख में 151, नागालैंड में 118, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 71, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में 7 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 व्यक्ति की मौत हुई है।
Comment List