मुख्यमंत्री की मंत्री गुढ़ा को नसीहत : मर्यादा से बाहर राजनीति कोई पसंद नहीं करेगा

मुख्यमंत्री की मंत्री गुढ़ा को नसीहत : मर्यादा से बाहर राजनीति कोई पसंद नहीं करेगा

मुख्यमंत्री गहलोत ने केन्द्र पर साधा निशाना

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़के बनाने के बयान पर नाराजगी जताई है। गहलोत ने गुढ़ा को नसीहत देते हुए कहा कि मर्यादा से बाहर राजनीति कोई पसंद नहीं करेगा। राजस्थान हो या अन्य राज्य का कोई व्यक्ति हो, उन्हें मर्यादा का खयाल रखना चाहिए। गहलोत ने गुरुवार को सूरत(गुजरात) में मीडिया से यह बात कही। एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कमेंट उचित नहीं है। गहलोत ने कहा कि गुढ़ा ने किस संदर्भ में यह बात कही, मुझे नहीं पता। हम पता कर लेंगे कि किस संदर्भ में उन्होंने यह कहा और क्यों कहा? कई बार संदर्भ बदल जाता है, कहने का मकसद कुछ दूसरा होता है और चला कुछ और जाता है। मैं इतना कह सकता हूं कि मर्यादा हर व्यक्ति को रखनी चाहिए। खासतौर पर मंत्री और मुख्यमंत्री को तो मर्यादा रखनी ही चाहिए।


केन्द्र पर साधा निशाना  
मुख्यमंत्री ने केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि गरीब को राहत देने वाले आदेश को विड्रो कर लिया गया। कोरोना के मृतकों के आश्रितों को पहले चार लाख की सहायता का आदेश निकाला गया और अब संशोधित कर 50 हजार का आदेश निकाल दिया। राहुल गांधी ने चार लाख देने की मांग की है।

स्व.अहमद पटेल को दी श्रद्धांजलि
गहलोत ने पीरामल-अंकलेश्वर भरूच गुजरात पहुंचकर कांग्रेस नेता स्व. अहमद पटेल की पहली पुण्यतिथि पर उनकी मजार पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां पर भारत सेवा संस्थान जोधपुर एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की ओर से लगाए गए दिव्यांग सहायता शिविर में लोगों से मिले और बातचीत की। सूरत पहुंचने पर गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा, गुजरात पीसीसी अध्यक्ष अमित चावड़ा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। गहलोत ने कहा कि अहमद भाई पटेल जो हमारे बीच नहीं रहे, उनकी याद में जयपुर फुट की ओर से जो शिविर लगाया है, बहुत सुकून भरा प्रोग्राम है, जो नि:शक्तजनों को एक नया जीवन देता है। इसी मकसद से समाज सेवा के संकल्प को पूरा करने के लिए हम हाजिर हुए है।

गुढ़ा ने यह दिया था बयान
मंत्री गुढ़ा ने बुधवार को अपने क्षेत्र के एक कार्यक्रम में अफसरों से कहा था कि हेमा मालिनी बूढ़ी हो गई है, अब तो कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा, देश में नई सरकार का मार्ग प्रशस्त  हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा, देश में नई सरकार का मार्ग प्रशस्त 
सीपीटी के नौ सदस्यों की नियुक्ति हैती में संवैधानिक व्यवस्था बहाल करने की उम्मीद के साथ हुई है, जो सामूहिक...
प्रदेश में बढ़ने लगा गर्मी का असर, सूर्य ने दिखाने लगा रौद्र रूप
मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम
ठगों के मकड़जाल में उलझ रहे हैं लोग, कभी फर्जी पुलिस और ईडी बनकर तो कभी ट्रेडिंग के नाम पर ठगे लाखों रुपए 
दूसरे फेज की आधा दर्जन सीटों पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस का अधिक मतदान कराने का प्लान 
प्रदेश का सबसे ऊंचा बूथ शेरगांव, 119 मतदाता करेंगे मतदान
राजस्थान लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान शुरू, अशोक गहलोत ने डाला वोट, 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान