मुख्यमंत्री की मंत्री गुढ़ा को नसीहत : मर्यादा से बाहर राजनीति कोई पसंद नहीं करेगा

मुख्यमंत्री की मंत्री गुढ़ा को नसीहत : मर्यादा से बाहर राजनीति कोई पसंद नहीं करेगा

मुख्यमंत्री गहलोत ने केन्द्र पर साधा निशाना

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़के बनाने के बयान पर नाराजगी जताई है। गहलोत ने गुढ़ा को नसीहत देते हुए कहा कि मर्यादा से बाहर राजनीति कोई पसंद नहीं करेगा। राजस्थान हो या अन्य राज्य का कोई व्यक्ति हो, उन्हें मर्यादा का खयाल रखना चाहिए। गहलोत ने गुरुवार को सूरत(गुजरात) में मीडिया से यह बात कही। एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कमेंट उचित नहीं है। गहलोत ने कहा कि गुढ़ा ने किस संदर्भ में यह बात कही, मुझे नहीं पता। हम पता कर लेंगे कि किस संदर्भ में उन्होंने यह कहा और क्यों कहा? कई बार संदर्भ बदल जाता है, कहने का मकसद कुछ दूसरा होता है और चला कुछ और जाता है। मैं इतना कह सकता हूं कि मर्यादा हर व्यक्ति को रखनी चाहिए। खासतौर पर मंत्री और मुख्यमंत्री को तो मर्यादा रखनी ही चाहिए।


केन्द्र पर साधा निशाना  
मुख्यमंत्री ने केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि गरीब को राहत देने वाले आदेश को विड्रो कर लिया गया। कोरोना के मृतकों के आश्रितों को पहले चार लाख की सहायता का आदेश निकाला गया और अब संशोधित कर 50 हजार का आदेश निकाल दिया। राहुल गांधी ने चार लाख देने की मांग की है।

स्व.अहमद पटेल को दी श्रद्धांजलि
गहलोत ने पीरामल-अंकलेश्वर भरूच गुजरात पहुंचकर कांग्रेस नेता स्व. अहमद पटेल की पहली पुण्यतिथि पर उनकी मजार पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां पर भारत सेवा संस्थान जोधपुर एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की ओर से लगाए गए दिव्यांग सहायता शिविर में लोगों से मिले और बातचीत की। सूरत पहुंचने पर गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा, गुजरात पीसीसी अध्यक्ष अमित चावड़ा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। गहलोत ने कहा कि अहमद भाई पटेल जो हमारे बीच नहीं रहे, उनकी याद में जयपुर फुट की ओर से जो शिविर लगाया है, बहुत सुकून भरा प्रोग्राम है, जो नि:शक्तजनों को एक नया जीवन देता है। इसी मकसद से समाज सेवा के संकल्प को पूरा करने के लिए हम हाजिर हुए है।

गुढ़ा ने यह दिया था बयान
मंत्री गुढ़ा ने बुधवार को अपने क्षेत्र के एक कार्यक्रम में अफसरों से कहा था कि हेमा मालिनी बूढ़ी हो गई है, अब तो कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

अमित शाह पहली बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा अमित शाह पहली बार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर प्रवास पर 14 दिसंबर की रात रायपुर पहुंचेंगे...
इजरायल ने बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ व्यक्त की एकजुटता
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बाजरे की रोटी, सरसों का साग और गुड़ काफी पसंद
जनसेवा सर्वोपरि, अंत्योदय, रोजगार विकास लक्ष्य: सीएम
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं, माइनस में पारा
कांग्रेस के ‘एक परिवार’ ने सत्ता सुख और सत्ता की भूख के लिए संविधान को बार-बार किया लहूलुहान : मोदी
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित