पट्टे वितरण के रिकॉर्ड में झूठे आंकड़े दिखा रही है सरकार, बात में असत्यता हो तो राजनीति से सन्यास लेने के लिए तैयार हूं- रामलाल शर्मा

पट्टे वितरण के रिकॉर्ड में झूठे आंकड़े दिखा रही है सरकार, बात में असत्यता हो तो राजनीति से सन्यास लेने के लिए तैयार हूं- रामलाल शर्मा

प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान पर भाजपा मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों/ शहरों के संग अभियान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार बड़े-बड़े दावे इस बात के कर रही थी कि जो प्रशासन गांवों/शहरों के संग कैंप लगेंगे, उन कैम्पों के अंदर 10 लाख पट्टे लोगों को जारी करने का काम हम करेंगे। लेकिन हकीकत अब सामने आने लगी है। जिस तरीके से स्वायत्त शासन मंत्री का गुस्सा होना और अब पंचायत राज मंत्री के द्वारा विकास अधिकारी को सस्पेंड करना, इस बात को अंकित करता है कि इनका लक्ष्य कभी पूरा होने वाला नहीं है। मेरा दावा है और मैं चाहूंगा कि मुख्यमंत्री जी इस बात की जांच करवाये कि राजस्थान के अंदर जो आंकड़े आपके पास आ रहे हैं उन आंकड़ों की सत्यता क्या है? ग्राम पंचायतों में पट्टे 5 वितरित किये जा रहे हैं और रिकॉर्ड के अंदर 25 दर्ज किए जा रहे हैं। अगर मेरी बात में असत्यता हो तो मैं राजनीति से संन्यास लेने के लिए तैयार हूं, लेकिन कम से कम जनता को गुमराह करने का काम तो आप बंद करें और हकीकत को आप स्वीकार करें। हकीकत यह है कि प्रशासन गांवों /शहरों के संग इन कैंपों के अंदर जनता का कोई काम नहीं हो रहा है,सिर्फ एक औपचारिकता पूरा करने और एक रस्म निभाने की बात की जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News