वायु सेना में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर।
JOB Alert : भारतीय वायु सेना ने निकाली 317 सरकारी नौकरियां, फ्लाईंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी दोनो में भर्ती
भारतीय वायु सेना आइएएफ ने फ्लाईंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन और ग्राउंट ड्यूटी टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनो में पर्मानेंट कमीशन एवं शॉर्ट सर्विस कमीशन दोनो में कुल 317 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आइएएफ द्वारा रोजगार समाचार सप्ताह 27 नवंबर से 3 दिसंबर 2021 में जारी विज्ञापन के अनुसार इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन वायु सेना द्वारा आयोजित किए जाने वाले एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। वायु सेना द्वारा जनवरी 2023 में शुरू होने वाले कोर्सेस में एएफकैट 01/2022 बैच एवं एनसीसी स्पेशल एंट्री से आवेदन और चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
वायु सेना द्वारा एएफकैट 01/2022 बैच एवं एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू की जाएगी और उम्मीदवार एएफकैट आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये का परीक्षा शुल्क भरना होगा,जिसका भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से कर पाएंगे। एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए परीक्षा शुल्क नहीं है।
योग्यता मानदंड
वायु सेना द्वारा एएफकैट बैच 01/2022 भर्ती विज्ञापन के अनुसार फ्लाईंग ब्रांच के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानि कि उनका जन्म 2 जुलाई 1999 से 1 जुलाई 2003 के बीच हुआ हो। वहीं एएफकैट ग्राउंट ड्यूटी ब्रांच के लिए आयु सीमा 20 से 26 वर्ष है। दोनों ही प्रकार की एंट्री के लिए उम्मीदवारों को आयु सीमा के साथ-साथ निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मानदंडों की शर्तों को भी पूरी करना जिसकी जानकारी वायु सेना द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले एएफकैट 01/2022 विस्तृत अधिसूचना से ले पाएंगे।
आखिरी तारीख : 30 दिसंबर 2021
Comment List