वैश्विक रुख और मासिक वायदा सौदा निपटान का बाजार पर रहेगा असर

बीते सप्ताह शेयर बाजार तीन दिन गिरावट और दो दिन तेजी में रहे

वैश्विक रुख और मासिक वायदा सौदा निपटान का बाजार पर रहेगा असर

अमेरिका में महंगाई की रफ्तार धीमी पड़ने और चीन के आर्थिक परिदृश्य में सुधार आने से वैश्विक बाजार में आई तेजी की बदौलत स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, दूरसंचार, ऑटो, बैंकिंग और तेल एवं गैस समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 248.84 अंक मजबूत होकर 61872.99 अंक और निफ्टी 74.25 अंक चढ़कर 18403.40 अंक पर पहुंच गया।

मुंबई। वैश्विक बाजार के कमजोर रुख से हुई बिकवाली के दबाव में बीते सप्ताह 0.21 प्रतिशत की मामूली गिरावट पर रहे शेयर बाजार पर अगले सप्ताह नवंबर के मासिक वायदा सौदा निपटान, अमेरिकी फेड रिजर्व की होने वाली बैक, डॉलर, कच्चे तेल की कीमत के रुझान का असर रहेगा। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 131.56 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर सप्ताहांत पर 61663.48 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.05 अंक अर्थात 0.23 प्रतिशत फिसलकर 18307.65 अंक पर आ गया।  इसी तरह समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी मुनाफावसूली हुई। इससे मिडकैप 330.28 अंक टूटकर 25134.92 अंक और स्मॉलकैप 234.95 अंक की गिरावट लेकर 28750.11 अंक पर रहा। विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह नवंबर का मासिक वायदा सौदा निपटान होना है। इससे पहले बाजार नई दिशा की तलाश करता हुआ दिखेगा। हालांकि, फिलहाल बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव बना हुआ है। इसके साथ ही अगले सप्ताह बाजार पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख का असर भी देखा जा सकेगा।  एफआईआई ने नवंबर में अबतक कुल 136,199.97 करोड़ रुपए की लिवाली जबकि कुल 123,361.03 करोड़ रुपए की बिकवाली की है, जिससे उनका शुद्ध निवेश 12,838.94 करोड़ रुपए रहा। हालांकि यह 11 नवंबर तक के 12,489.74 करोड़ रुपए के शुद्ध निवेश से थोड़ा ही अधिक है। वहीं, इस अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की निवेश धारणा कमजोर रही है। उन्होंने बाजार में कुल 79,872.12 करोड़ रुपए का निवेश किया जबकि 83,242.02 करोड़ रुपए निकाल लिए। बीते सप्ताह शेयर बाजार तीन दिन गिरावट और दो दिन तेजी में रहे। सेंसेक्स 170.89 अंक टूटकर 61624.15 अंक और निफ्टी 20.55 अंक अर्थात 0.11 प्रतिशत फिसलकर 18329.15 अंक पर आ गया।  वहीं, अमेरिका में महंगाई की रफ्तार धीमी पड़ने और चीन के आर्थिक परिदृश्य में सुधार आने से वैश्विक बाजार में आई तेजी की बदौलत स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, दूरसंचार, आॅटो, बैंकिंग और तेल एवं गैस समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 248.84 अंक मजबूत होकर 61872.99 अंक और निफ्टी 74.25 अंक चढ़कर 18403.40 अंक पर पहुंच गया।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों से संबंधित 17 वृहद् कार्यों हेतु 300 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों से संबंधित 17 वृहद् कार्यों हेतु 300 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी
स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की इसी श्रृंखला में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों से संबंधित 17 वृहद...
मोदी हमारी सरकार की योजनाओं में खामियां निकाल कर बताएं: रंधावा
कंगना रनौत की फिल्म तेजस का टीजर रिलीज
Lal Salaam Movie: 2024 में पोंगल के मौके पर रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम
अभी दशहरा मेले में सर्कस को लेकर असमंजस
दिल्ली में ISIS का संदिग्ध आतंकवादी शाहनवाज को किया गिरफ्तार
Gehlot-Malik Meeting: गहलोत से मिले सतपाल मलिक, राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाएं