जहां शांति और अहिंसा का वातावरण वहीं ईश्वर का निवास : सीएम गहलोत

श्रीमहावीरजी में पंचकल्याणक और महामस्तकाभिषेक शुरू 

जहां शांति और अहिंसा का वातावरण वहीं ईश्वर का निवास : सीएम गहलोत

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रिय स्तर के तीर्थ स्थल महावीरजी के विकास के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान महावीर की 24 फीट की प्रतिमा की स्थापना पर बधाई दी। उन्होंने पंचकल्याणक व महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम की स्मारिका का भी विमोचन किया।

करौली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली के श्रीमहावीरजी में पंचकल्याणक महोत्सव और महामस्तका अभिषेक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश और दुनिया में भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। जहां शांति और अहिंसा का वातावरण होता है। वहीं ईश्वर का निवास होता है।  मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भगवान महावीर की शिक्षाओं से प्रभावित होकर ही महात्मा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के विचारों को धारण किया। इन्हीं विचारों से ही देश में स्वतंत्रता आंदोलन प्रेरित हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राष्टÑीय स्तर के तीर्थ स्थल महावीरजी के विकास के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान महावीर की 24 फीट की प्रतिमा की स्थापना पर बधाई दी। उन्होंने पंचकल्याणक व महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम की स्मारिका का भी विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकल्याणक महोत्सव से पूरे प्रदेश में सामाजिक समरसता का संदेश जा रहा है। सत्य और अहिंसा की विचारधारा को प्रसारित करने के लिए राज्य में शांति एवं अहिंसा विभाग की स्थापना की गई है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश में अहिंसावादी विचारों का व्यापक स्तर पर समावेश करने में विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। समारोह में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, ग्रामीण विकास व पंचायतराज मंत्री रमेशचंद मीणा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव, हिण्डौन विधायक एवं पूर्व मंत्री भरोसीलाल जाटव, करौली विधायक एवं डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष लाखनसिंह, सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार सहित अधिकारीगण मौजूद रहे। 

गंगापुरसिटी में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास 

गंगापुर सिटी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंगापुर सिटी में करीब 39 करोड़ की लागत से बनने वाले जिला अस्पताल की जमीन का पूजन और शिलान्यास किया। कोतवाली थाने का लोकार्पण और ज्योतिबा फुले की मूर्ति का अनावरण भी किया। इस दौरान गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीब, किसान और मजदूर सहित 36 कौम की सरकार है। इस सरकार को दोबारा बनाना जनता का काम है। ईआरसीपी के मुद्दे पर कहा कि हम इस योजना को बंद नहीं करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो इसमें और भी बजट का प्रावधान करेंगे। जब बीजेपी नेता यहां पर आए तो उनसे पूछना कि इस परियोजना को राष्ट्रिय परियोजना घोषित करने में क्या आपत्ति है, जबकि प्रदेश ने केंद्र को 25 सांसद दिए हैं।  इससे पहले चिकित्सा मंत्री ने परसादी लाल मीणा ने भी सभा को सम्बोधित किया। 

Read More अस्पतालों की अव्यवस्था से प्रिंसिपल ने पल्ला झाड़ा, सफाई व्यवस्था चरमराई, खाली होने लगे बेड

Post Comment

Comment List

Latest News

बसपा सांसद दानिश अली ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, बोले- संसद प्रकरण में चुप्पी तोड़ें मोदी  बसपा सांसद दानिश अली ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, बोले- संसद प्रकरण में चुप्पी तोड़ें मोदी 
बहुजन समाज पार्टी के नेता कुंवर दानिश अली ने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधुड़ी मामले पर प्रधानमंत्री...
विदेशी मुद्रा भंडार 2.34 डॉलर घटकर 590.7 अरब डॉलर पर, RD पर इंटरेस्ट रेट में 0.2% की बढ़ोतरी
कावेरी विवाद: शिवराजकुमार ने तमिल अभिनेता सिद्धार्थ से मांगी माफी
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए क्रान्तिकारी फैसलों से मिशन 2030 का हुआ मार्ग प्रशस्त- गहलोत
Rahul Gandhi MP Visit: राहुल गांधी कल मध्यप्रदेश में, जनाक्रोश यात्रा में होंगे शामिल
गहलोत मंत्रिमंडल की रविवार को मौजूदा कार्यकाल की आखिरी बैठक
Ujjain Rape Case पर बोली कांग्रेस- मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना एक पाप हो गया है