मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर लगाया महंगाई का आरोप
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई पर अंकुश नहीं लगाने एवं लोगों के लिए संसद में बोलने का मौका नहीं देने का आरोप लगाया।
जयपुर। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई पर अंकुश नहीं लगाने एवं लोगों के लिए संसद में बोलने का मौका नहीं देने का आरोप लगाया। खड़गे ने कहा कि वह काम नहीं करने देती है। खड़गे ने कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम करता है। उसे काम नहीं करने देते। यह केन्द्र की भाजपा सरकार है।
उन्होंने कहा कि सांसद में लोगों की बातें करते है, लेकिन करने पर उनका निलंबन कर दिया जाता है और सरकार के मंत्री कहते है कि उनका अपराध है। अगर लोगों के मुद्दों पर चर्चा करना अपराध है, तो वह बार-बार करेंगे। उन्होंने कहा कि इतनी कठिन परिस्थितयों में यहां लाखों लोग एकत्रित हुए है कि महंगाई कैसे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि डीजल की कीमतें बढ़ रही है।
Comment List