प्रदेश में आज प्रवेश करेगी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

कार्यकर्ता, नेता सहित 100 कलाकार करेंगे स्वागत

प्रदेश में आज प्रवेश करेगी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी यात्रा के प्रवेश स्थल का दौरा कर चुके हैं। राजस्थान की सीमा में राहुल की यात्रा का स्वागत बिंदोरी नृत्य के साथ होगा। यात्रा के स्वागत में लगभग 100 कलाकार भाग लेंगे जिसमें से 50 कलाकार स्थानीय होंगे।

नवज्योति/झालावाड़। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के रास्ते रविवार शाम राजस्थान सीमा में प्रवेश करेगी। यात्रा की तैयारियों को अन्तिम रूप देने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं। कांग्रेस के कई मंत्री और नेता अपनी अपनी जिम्मेदारियां संभालते हुए यात्रा की तैयारी करवा रहे हैं। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी यात्रा के प्रवेश स्थल का दौरा कर चुके हैं। राजस्थान की सीमा में राहुल की यात्रा का स्वागत बिंदोरी नृत्य के साथ होगा। यात्रा के स्वागत में लगभग 100 कलाकार भाग लेंगे जिसमें से 50 कलाकार स्थानीय होंगे।

झालावाड़ के इंदौर मार्ग पर चंवली गांव के समीप चावली डैम की तरफ जाने वाले मोड़ पर राहुल की यात्रा का पहला पड़ाव होगा। राहुल गांधी राजस्थान सीमा में प्रवेश करने के बाद पहले पैदल चलेंगे तथा बाद में कार से समीप के एक मंदिर पर दर्शन करने जाएंगे। चंवली गांव के नजदीक यही विश्राम स्थल रहेगा। सड़क के किनारे एक बड़ी कृषि भूमि को इसके लिए तैयार किया गया है।  पूरी जमीन से विद्युत लाइनों को हटा दिया गया है और सुव्यवस्थित तरीके से विद्युत व्यवस्था की गई है। इसी जमीन पर एक बड़ा डोम बनाया जा रहा है। यहां राहुल प्रदेश के कांग्रेस नेताओं एवं पदाधिकारियों से बातचीत भी करेंगे। राहुल गांधी की विशेष टीम के प्रतिनिधि यहां पर मौजूद हैं जिनकी देखरेख में कार्य किया जा रहा है।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म जिगरा में जोरदार एक्शन करती नजर आयेंगी आलिया भट्ट फिल्म जिगरा में जोरदार एक्शन करती नजर आयेंगी आलिया भट्ट
बताया जा रहा कि फिल्म जिगरा में आलिया का एक्शन रियलिस्टिक लगे इसके उन्होंने शूटिंग से पहले काफी बास्केटबॉल खेला...
किर्गिस्तान में इन्फ्लुएंजा ए- एच3एन2 के मामले आए सामने
दिया कुमारी ने गोगामेड़ी हत्याकांड़ की उच्च स्तरीय जांच की मांग की
रायपुर: मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं लोग
जियाहेड़ी-डोबरली सड़क मार्ग पर मंडरा रहा हादसों का खतरा
कश्मीर में सत्तर वर्षों तक जिनके साथ अन्याय हुआ अब उनको मिलेगा न्याय : शाह
तूफान के प्रभाव से निपटने को चेन्नई का दिए गए चार हजार करोड़ रूपये:स्टालिन