दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 नए मामले आए सामने
कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन से संक्रमित चार औेर नए मामले सामने आए है। दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन से संक्रमित चार औेर नए मामले सामने आए है। दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि संक्रमितों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद उनके नमूने को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, जिसमें चार लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले है।
कुमार ने कहा कि सभी मरीज पूर्ण टीकाकरण करा चुके है। सभी संक्रमितों में इस रोग का अभी तक कोई लक्षण नहीं दिखा है। उन्होंने कहा कि सभी ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से आए है।
Comment List