एक महीने से पानी को तरस रहे कॉलोनीवासी
लोगों को मजबूरन निजी टैंकर संचालकों से महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है
इस संबंध में कई बार स्थानीय पार्षद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। राजधानी जयपुर में सर्दी के मौसम में भी कई कॉलोनियां पानी को तरस रही है। शहर के झोटवाड़ा स्थित प्रेम नगर, लाजपत नगर सहित कुछ कॉलोनियों में करीब एक महीने से पानी की किल्लत बनी हुई है। लोगों को मजबूरन निजी टैंकर संचालकों से महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है। प्रेम नगर निवासी हीरालाल ने बताया कि बीते करीब एक महीने से कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है। पीने के पानी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार स्थानीय पार्षद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारी मांग है कि पानी की समस्या दूर की जाए, जिससे लोगों को उनकी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में मदद मिले।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List