CM गहलोत की 18-44 आयु वर्ग के लोगों से अपील, केवल अपॉइंटमेंट बुक होने पर ही टीकाकरण केंद्र पर जाएं

CM गहलोत की 18-44 आयु वर्ग के लोगों से अपील, केवल अपॉइंटमेंट बुक होने पर ही टीकाकरण केंद्र पर जाएं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18-44 आयु वर्ग के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वैक्सीन लगाने के लिए केवल अपॉइंटमेंट बुक होने पर ही टीकाकरण केंद्र पर जाएं, भीड़ से ही संक्रमण बढ़ता है। राज्य में हाल ही कुछ केंद्रों पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों की वैक्सीन लगाने के लिए खासी भीड़ पहुंच गई, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो सकी।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18-44 आयु वर्ग के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वैक्सीन लगाने के लिए केवल अपॉइंटमेंट बुक होने पर ही टीकाकरण केंद्र पर जाएं, भीड़ से ही संक्रमण बढ़ता है। राज्य में हाल ही कुछ केंद्रों पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों की वैक्सीन लगाने के लिए खासी भीड़ पहुंच गई, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो सकी। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी जाहिर की थी। इसके मद्देनजर गहलोत ने कहा कि मैं 18-44 आयु वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि केवल अपॉइंटमेंट बुक होने पर ही टीकाकरण केंद्र पर जाएं, भीड़ से ही संक्रमण बढ़ता है। वायरस की चेन टूटे यह ज़िम्मेदारी हम सभी की है। इस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हर कोई पहले वैक्सीन लगाने की जुगत में लगा हुआ हैं।

बाल-विवाह की कुप्रथा के पूर्ण उन्मूलन के लिए आगे आएं
गहलोत ने अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अक्षय तृतीया का अवसर सुख-समृद्धि को बढ़ाने वाला माना जाता है, लेकिन इस वर्ष हम कोरोना की गंभीर चुनौती का सामना कर रहे हैं। ऐसे में लोगों ने स्वविवेक से विवाह स्थगित कर दिए हैं। जिन परिवारों में अति-आवश्यक स्थिति में आखातीज पर विवाह हैं, वे आयोजन के दौरान लॉकडाउन की गाइडलाइन की पूरी तरह पालना सुनिश्चित करें। अपील है कि प्रदेशवासी आखातीज पर बाल-विवाह की कुप्रथा के पूर्ण उन्मूलन के लिए आगे आएं तथा अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती को लोग घर में रहकर ही मनाएं।

Post Comment

Comment List

Latest News

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने वल्र्डवाइड ग्रॉस 1000 करोड़ रुपये की...
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा
देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़
एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर, भारत के जायसवाल-पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल