
सूरजड़ो बादळ री ओटां
चला बारिश का हल्का दौर
मौसम विभाग ने मंगलवार को 24 शहरों में सुबह के समय घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है।
जयपुर। राज्य के कुछेक हिस्सों में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे। कई जगह सूर्य और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल भी चलता रहा। प्रदेश के अंता, धौलपुर, करौली और सीकर में बारिश का दौर जारी रहने से लोग सर्दी से खासे परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घण्टों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में तीन इंच तक बारिश दर्ज की गई। कई जगहों पर ओले गिरने से सरसों, तारामीरा, चना, गेहूं की फसलों में नुकसान हुआ है। राजधानी जयपुर में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई, दिन का तापमान 16.9 से बढ़कर 18.8 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि रात का तापमान 12.4 से गिरकर 11.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को 24 शहरों में सुबह के समय घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है।
इन शहरों में छाएगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है।
Post Comment
Latest News

Comment List