यश चोपड़ा पर आधारित डॉक्यू-सीरीज का ट्रेलर रिलीज

डॉक्यू-सीरीज द रोमांटिक्स के जरिये यश चोपड़ा को ट्रिब्यूट दिया जाएगा

यश चोपड़ा पर आधारित डॉक्यू-सीरीज का ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर में बॉलीवुड के उन सभी कलाकारों से बातचीत की झलकियां दिखायी गई हैं, जिन्होंने यश चोपड़ा और यशराज फिल्म्स के साथ काम किया है।

मुंबई, 02 फरवरी ((एजेंसी)) बॉलीवुड के दिवंगत फिलमकार यश चोपड़ा पर आधारित डॉक्यू-सीरीज का ट्रेलर हो गया है। डॉक्यू-सीरीज द रोमांटिक्स के जरिये यश चोपड़ा को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। ट्रेलर में यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्मों की झलक दिखाई गई है।

ट्रेलर में बॉलीवुड के उन सभी कलाकारों से बातचीत की झलकियां दिखायी गई हैं, जिन्होंने यश चोपड़ा और यशराज फिल्म्स के साथ काम किया है। उनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, भूमि पेडनेकर, अभिषेक बच्चन, आयुष्मान खुराना और दिवंगत ऋषि कपूर जैसे 35 हस्तियां शामिल हैं। इसी के साथ कैमरे के सामने यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा भी दिखेंगे।

इस डॉक्यू-सीरीज का निर्देशन स्मृति मुंध्रा ने किया है। द रोमांटिक्स 14 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News