
पाकिस्तान में सेना की कार्रवाई में 12 आतंकवादी ढेर
आतंकवादियों के एक वाहन को निशाना बनाया
आईएसपीआर ने कहा कि खुफिया तंत्र पिछले एक सप्ताह से आतंकवादियों की हलचल और गतिविधियों पर नजर रख रहा था। आतंकवादियों को भागने के लिए एक वाहन मुहैया कराकर उन्हें फुसलाया गया।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना की कार्रवाई में 12 आतंकवादी ढेर हो गए। सेना के एक बयान में यह जानकारी दी गयी। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि अभियान में सुरक्षा बलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों के एक वाहन को निशाना बनाया।
आईएसपीआर ने कहा कि खुफिया तंत्र पिछले एक सप्ताह से आतंकवादियों की हलचल और गतिविधियों पर नजर रख रहा था। आतंकवादियों को भागने के लिए एक वाहन मुहैया कराकर उन्हें फुसलाया गया। इस वाहन को बाद में रोका गया और आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया। बयान में कहा गया कि कार्रवाई के दौरान आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई। आईएसपीआर ने कहा कि इस क्षेत्र को आतंकवादियों से मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बल यहां अभियान चला रहे हैं।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List