
किसी एक परिवार का नहीं है यह देश : मोदी
यह देश पीढ़ियों की परंपरा से बना हुआ है
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के लंबे शासनकाल के दौरान निर्वाचित सरकारों को गिराये जाने के हादसों का उल्लेख करते हुये कहा कि अनुच्छेद 356 का उपयोग कर देश में 90 बार सरकारें गिरायी गयी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी परिवार का नाम लिए बिना हमला करते हुये कहा कि यह देश किसी एक परिवार का नहीं है। मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे और नारों के बीच कहा कि यह देश सदियों पुराना है और जन-जन की पीढ़ियों की परंपरा से बना हुआ है। यह देश किसी एक परिवार का नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से शर्मिंदा क्यों हैं। नेहरू सरनेम रखने से क्या शर्मिंदगी हैं। इतने बड़े महान व्यक्ति के परिवार को यह मंजूर नहीं है और वे हम से हिसाब मांगते हैं।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के लंबे शासनकाल के दौरान निर्वाचित सरकारों को गिराये जाने के हादसों का उल्लेख करते हुये कहा कि अनुच्छेद 356 का उपयोग कर देश में 90 बार सरकारें गिरायी गयी। उन्होंने सवाल किया कि ऐसा करने वाले कौन थे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तो अपने कार्यकाल में इसका 50 बार उपयोग किया था। केरल में वामपंथी सरकार को गिराया गया था। इसके साथ ही एमजीआर, एनटीआर और करूणानिधि जैसे दिग्गज राजनेताओं की सरकारें गिरायी गयी थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 1980 में महाराष्ट्र में युवा नेता शरद पवार की सरकार गिरायी गयी थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List