
हर दस में से एक व्यक्ति गंभीर किडनी रोग से पीड़ित
विश्व में क्रोनिक किडनी रोग खतरनाक स्थिति पर
डॉ. कमल कस्वां ने बताया कि प्रारंभिक क्रोनिक किडनी डिजिज में अक्सर लक्षण दिखाई नहीं देते। किसी भी लक्षण का अनुभव करने से पहले व्यक्ति 90 प्रतिशत तक गुर्दे की कार्यप्रणाली खो सकता है।
जयपुर। किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को साफ करती है। विश्व में क्रोनिक किडनी रोग खतरनाक स्थिति पर है। हर 10 में से एक व्यक्ति कुछ हद तक गंभीर किडनी रोग से प्रभावित है। यह जानकारी वर्ल्ड किडनी डे पर नारायणा मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल में हुए जागरुकता कार्यक्रम में अस्पताल के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल कुमार कस्वां, डॉ. लवदीप डोगरा एवं यूरोलॉजिस्ट डॉ. उदय बेनीवाल और हरीश कस्वां ने दी। डॉ. कमल कस्वां ने बताया कि प्रारंभिक क्रोनिक किडनी डिजिज में अक्सर लक्षण दिखाई नहीं देते। किसी भी लक्षण का अनुभव करने से पहले व्यक्ति 90 प्रतिशत तक गुर्दे की कार्यप्रणाली खो सकता है। डॉ. डोगरा ने बताया कि सीकेडी जब अपने अंतिम चरण में होती है तो डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट ही इसका उपचार होता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List