बाजार में हाहाकार, सिलिकन वैली बैंक बंद होने का असर

सेंसेक्स में 897.28 अंकों की गिरावट

बाजार में हाहाकार, सिलिकन वैली बैंक बंद होने का असर

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 897.28 अंक अर्थात 1.52 प्रतिशत का गोता लगाकर पांच महीने के निचले स्तर 59 हजार अंक के मनावैज्ञानिक स्तर से नीचे 58237.85 अंक पर आ गया।

मुंबई। अमेरिका के सिलिकन वैली बैंक (एसवीबी) के विफल होने से वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में डेढ़ प्रतिशत से अधिक की गिरावट से हाहाकार मच गया। 

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 897.28 अंक अर्थात 1.52 प्रतिशत का गोता लगाकर पांच महीने के निचले स्तर 59 हजार अंक के मनावैज्ञानिक स्तर से नीचे 58237.85 अंक पर आ गया। इससे पूर्व यह 14 अक्टूबर 2022 को 57919.97 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 258.60 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बड़ी गिरावट लेकर 17154.30 अंक पर रहा।

छोटी कंपनियों में भारी बिकवाली 
इस दौरान बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी भारी बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 1.82 अंक लुढ़ककर 24,169.74 अंक और स्मॉलकैप 2.08 प्रतिशत गिरकर 27,371.95 अंक पर 
आ गया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

डॉक्टर्स और सरकार के बीच बढ़ता जा रहा टकराव, आज भी स्टेच्यू सर्किल पर बैठे हजारों डॉक्टर्स डॉक्टर्स और सरकार के बीच बढ़ता जा रहा टकराव, आज भी स्टेच्यू सर्किल पर बैठे हजारों डॉक्टर्स
प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों ने एक बार फिर बेरिकेट्स को पार करने की कोशिश की ओर इस पर पुलिस को...
पंजाब के अधिकांश जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल
कनाडा के नोवा स्कोटिया में छात्र ने 2 शिक्षकों को मारा चाकू 
अमेरिका द्वारा यूक्रेन को भेजे जाने वाले हथियार काला बाजार में पहुंच सकते है: एंटोनोव
मलावी में फ्रेडी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 499 हुई
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने का खतरा
सात ओवर में बिना कोई रन दिए सुनील ने झटके सात विकेट