
तालिबानी सजा : शादीशुदा बेटी के प्रेमी की काटी नाक
दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, परिजन ने ढूंढ निकाला, अपहरण कर ले गए
इकबाल के साथ दो अन्य लोगों ने दांतली से उसकी नाक काट दी। उस दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था। आरोपी उसे नावां चौराहे पर पटक कर चले गए।
कासं/अजमेर। शादीशुदा महिला का ससुराल से अन्य युवक के साथ भाग जाना व पत्नी के रूप में उसके साथ रहना पीहर वालों को इतना नागवारा गुजरा कि उन्होंने दोनों को गेगल थाना क्षेत्र के अंसल सिटी में तलाश लिया और बंधक बनाकर अपहरण कर ले गए। उसके बाद युवक को जिन्दगीभर का सबक सिखाने के लिए बेरहमी से उसकी नाक काट दी। इतना ही नहीं, आरोपितों ने नाक काटने का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।
पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा है। उनमें से चार युवती के भाई व एक पिता शामिल हैं। आईजी रूपिन्दर सिंघ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 20 मार्च को हमीद खान पुत्र जलाल ने गेगल थाने में रिपोर्ट दी कि 18 मार्च को उसके कमरे पर रताउ निवासी प्रकाश खान, गौरव निवासी अजीज खान, मारोठ निवासी इकबाल खान, हुसैन, मोमिन, आमिन पुत्र बीरबल खान, मौलासर निवासी सलीम व सिराज एवं मेरी सास व तीन चार अन्य लोग आए। उन्होंने आते ही मेरे व मेरी पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी बैठाकर मौलासर नागौर में ले गए थे। मुझे दूसरी गाड़ी में बैठाकर मारोठ ले गए। लाठी सरियों से मारपीट कर घायल कर दिया। इकबाल के साथ दो अन्य लोगों ने दांतली से उसकी नाक काट दी। उस दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था। आरोपी उसे नावां चौराहे पर पटक कर चले गए।
गेगल थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 341, 323, 324, 342, 452 व 365 के तहत मामला दर्ज कर नागौर पुलिस की मदद से आरोपी बीरबल खान, इकबाल, हुसैन, आमीन व मेहरूदीन को दस्तयाब कर लिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List