
गैंगस्टर लॉरेंस का गुर्गा रितिक बॉक्सर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार
जी-क्लब पर फायरिंग करने का मामला
पुख्ता इनपुट पर जयपुर पुलिस की तीन टीमें पिछले पांच दिन से नेपाल बॉर्डर पर डेरा डालकर बैठी थी। जैसे ही वह नेपाल बॉर्डर से भारत में घुसा उसे तुरंत घेराबंदी कर दबोच लिया।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। जयपुर के व्यापारियों से फिरौती मांगने और दो माह पहले जी-क्लब पर फायरिंग करवाने वाले एक लाख रुपए के इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया। यह धमकी देने या दिलवाने के लिए भारत आ रहा था। अब पुलिस पूछताछ में इससे कई अहम खुलासे होंगे। इसके पास 22 हजार नेपाली करंसी और मोबाइल मिला है। गिरफ्तार आरोपी रितिक बॉक्सर मूलत: हनुमानगढ़ हाल सेक्टर-12 मालवीय नगर का रहने वाला है और पिछले चार माह से नेपाल में अलग-अलग ठिकानों पर फरारी काट रहा था। वहीं रुपए नहीं होने और धमकी देने के बाद भी रुपए नहीं मिलने पर वापस भारत आ रहा था। इधर पुख्ता इनपुट पर जयपुर पुलिस की तीन टीमें पिछले पांच दिन से नेपाल बॉर्डर पर डेरा डालकर बैठी थी। जैसे ही वह नेपाल बॉर्डर से भारत में घुसा उसे तुरंत घेराबंदी कर दबोच लिया।
एक दर्जन मामलों में है फरार :
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाश रितिक बॉक्सर जयपुर के आठ मामलों सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा फिरौती के मामलों में वांछित था। इस पर पुलिस मुख्यालय ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी को पकड़ने के लिए 22 फरवरी को एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत के नेतृत्व में 2 एसीपी व 12 इंस्पेक्टर सहित 18 लोगों की एसआईटी का गठन किया था। इस टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर के सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List