
बदमाशों ने किया दंपती का अपहरण
दस दिन पहले हुई थी लव मैरिज, लड़की के परिजनों पर शक
लड़की के परिजनों ने जमवारामगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद 15 मार्च को लड़की के जमवारामगढ़ थाने में बयान दर्ज हुए थे।
नवज्योति, जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में टवेरा कार से आए लोगों ने पति-पत्नी का अपहरण कर लिया। दोनों की करीब दस दिन पहले लव मैरिज हुई थी। इस संबंध में गांव गोपालगढ़ जमवारामगढ़ निवासी रामजीलाल ने रिपोर्ट दी है कि उनके बेटे ने गांव में रहने वाली एक लड़की से लव मैरिज की थी।
लड़की के परिजनों ने जमवारामगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद 15 मार्च को लड़की के जमवारामगढ़ थाने में बयान दर्ज हुए थे। उस दिन से दोनों हरमाड़ा इलाके में आकर रहने लगे थे। रविवार दोपहर टवेरा कार से आए करीब एक दर्जन लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की और अपहरण करके ले गए। शुरुआती जांच में पुलिस ने लड़की के परिजनों पर शक जताते हुए दोनों को दौसा से दस्तयाब कर अपहरण करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List