बंगाली सुपरस्टार जीत की फिल्म चेंगिज का हिंदी टीजर रिलीज

फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद पर रिलीज होगी

बंगाली सुपरस्टार जीत की फिल्म चेंगिज का हिंदी टीजर रिलीज

फिल्म की कहानी 70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कलकत्ता के अंडरवर्ल्ड ताने-बाने के इर्द-गिर्द घूमती है।

मुंबई। बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार जीत की फिल्म चेंगिज का हिंदी में टीजर रिलीज कर दिया गया है। एए फिल्म्स के सहयोग से बंगाली सुपरस्टार जीत अभिनीत हाई-ऑक्टेन, हाई-एनर्जी एक्शन एंटरटेनर फिल्म चेंगिज हिंदी में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में जीत अहम भूमिका में नजर आएंगे।

जीत के अलावा इस फिल्म में शताफ फ़गिर, सुष्मिता चटर्जी और रोहित बोस रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी 70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कलकत्ता के अंडरवर्ल्ड ताने-बाने के इर्द-गिर्द घूमती है। जीत ने इस फिल्म के लिए खुद को गैंगस्टर अवतार में बखूबी ढ़ाला है और अपने किरदार को वास्तविक रूप दिया है।

जीत, गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी द्वारा निर्मित, चेंगिज का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है, जिन्होंने संवाद और पटकथा पर भी काम किया है। नीरज पांडे और राजेश गांगुली की कहानी पर आधारित यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद पर रिलीज होगी।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News