फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जम्मू में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प
झड़प में एक व्यक्ति को चोट लगी
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने कहा कि जीएमसी हॉस्टल जम्मू में कुछ छात्रों और बाहरी लोगों के बीच हाथापाई की घटना हुई। मामले को संज्ञान में लिया गया है और जांच जारी है।
जम्मू। जम्मू के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रावास में सोमवार को द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर दो समूहों के बीच कथित रूप से झड़प हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर मंगलवार सुबह महाविद्यालय के पुरूष छात्रावास में दो समूहों के बीच हाथापाई की घटना हुई। झड़प में एक व्यक्ति को चोटें लगी है। सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और स्थिति को सामान्य करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्राचार्य ने हालांकि इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने कहा कि जीएमसी हॉस्टल जम्मू में कुछ छात्रों और बाहरी लोगों के बीच हाथापाई की घटना हुई। मामले को संज्ञान में लिया गया है और जांच जारी है।
Comment List