20 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से गिरे ट्रेलर  में लगी आग, खलासी जिंदा जला

झपकी लगने से हुआ दर्दनाक हादसा

20 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से गिरे ट्रेलर  में लगी आग, खलासी जिंदा जला

ट्रेलर के गिरते ही उसमें आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि खलासी तरुण कुमार बाहर नहीं निकल सका और वह ट्रेलर में ही जिंदा जल गया। 

जयपुर। टोंक रोड स्थित शिवदासपुरा थाना इलाके में रिंग रोड बोर्डिया की ढाणी अंडरपास पर मंगलवार सुबह करीब पांच बजे एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर 20 फीट उंचे फ्लाई ओवर से नीचे अंडरपास में गिर गया। ट्रेलर के गिरते ही उसमें आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि खलासी तरुण कुमार बाहर नहीं निकल सका और वह ट्रेलर में ही जिंदा जल गया। 

वहीं चालक शंकर ने कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रेलर में लोहे की एंगल भरी हुई थीं। सूचना पर पहुंची शिवदासपुरा थाना पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। इसके बाद केबिन में फंसे खलासी के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया है। ट्रेलर का खलासी टाटरा अलवर का रहने वाला था। वहीं चालक ब्यावर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर आगरा रोड कानोता की तरफ  से अजमेर रोड की तरफ  जा रहा था। अचानक ट्रेलर के असंतुलित होने पर चालक ने कूद कर जान बचाई। उसके हाथ-पांव में चोटें लगी हैं। 

चालक शंकर ने पुलिस को बताया कि नींद की झपकी आने के कारण वह ट्रेलर पर कंट्रोल नहीं कर सका और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इस पर वह नीचे कूद गया और ट्रेलर अंडर पास के कट से नीचे गिर गया। ऊंचाई से गिरने और लोहे की एंगल भरी होने से ट्रेलर का कैबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। आग की लपटों और केबिन के क्षतिग्रस्त होने से खलासी को नहीं बचाया जा सका।

Post Comment

Comment List

Latest News

जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
जल्द ही कौशल प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को कुशल बनाएंगे, ताकि उन्हें घर बैठे रोजगार उपलब्ध हो सके।...
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका