श्रीनगर जी-20 बैठक के लिए तैयार आसमान से जमीन तक कड़ी सुरक्षा

चीन, तुर्की, सऊदी अरब ने नहीं कराया पंजीकरण, पाक के अवैध दावे समर्थन

श्रीनगर जी-20 बैठक के लिए तैयार आसमान से जमीन तक कड़ी सुरक्षा

सरकार के निर्देश पर एयरपोर्ट रोड और सिटी सेंटर के सभी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। अल्पसंख्यक समुदाय के रिहायशी पॉकेट्स के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। तीसरी जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक 22-24 मई को होगी।

एजेंसी/ श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 22 मई से तीसरे जी 20 पर्यटन कार्य समूह के लिए तैयार हो रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि तीन देशों, चीन, तुर्की और सऊदी अरब ने कश्मीर में तीन दिवसीय जी 20 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुक्रवार तक पंजीकरण नहीं कराया था। समझा जाता है कि कश्मीर पर पाकिस्तान के अवैध दावे के समर्थन का यह एक तरीका है।  जम्मू कश्मीर की विशेष दर्जा 2019 में खत्म हो जाने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदलने के बाद से यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है। जी 20 में अर्जेंटीना, आॅस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिकी देशों का समूह शामिल हैं। सूत्रों के बताया कि श्रीनगर में जमीन से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किसी भी आतंकवादी खतरे से निपटने और चाक चौबंद सुरक्षा के लिए समुद्री कमांडो और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को तैनात किया गया है। इसके अलावा, पुलिस, सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान चौबीस घंटे निगरानी रखे हुए हैं।   जी 20 सम्मेलन को शांतिपूर्ण तरीके से संपूर्ण करने के लिए, श्रीनगर में शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि डल झील के किनारे स्थित एसकेआईसीसी का नवीनीकरण किया गया है। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़क का सौंदर्यीकरण किया गया है। सूत्रों ने कहा कि प्रतिनिधियों की गुलमर्ग यात्रा की योजना रद्द हो सकती है। जम्मू-कश्मीर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि श्रीनगर और बडगाम तथा उसके आसपास एहतियातन करीब एक दर्जन स्कूलों को बंद कर दिया गया है और साथ ही सरकार के निर्देश पर एयरपोर्ट रोड और सिटी सेंटर के सभी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। अल्पसंख्यक समुदाय के रिहायशी पॉकेट्स के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। तीसरी जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक 22-24 मई को होगी। पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आगामी कार्यक्रम हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल, पर्यटन एमएसएमई और गंतव्य पर काम कर रहा है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए की सैनिकों की सराहना  राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए की सैनिकों की सराहना 
अत्याधुनिक पैदल सेना, तोपखाने और संचार प्रणालियों, गतिशीलता प्लेटफार्मों और ड्रोन प्रणालियों सहित कई आधुनिक सैन्य उपकरणों की भी पूजा...
मदन राठौड़ ने पूनिया को दी हरियाणा चुनाव में जीत पर बधाई
कांग्रेस ने हीरालाल देवपुरा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि 
इजरायल को हथियार आपूर्ति से वंचित करना मध्य पूर्व में लड़ाई रोकने का एकमात्र उपाय : मैक्रों 
मादा शावक रिवाइल्डिंग की तैयारियां जारी
पंजाब में संदिग्ध वाहनों से 10 किलो हेरोइन बरामद, आरोपी भागा
भजनलाल शर्मा ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का किया अवलोकन, अधिकारियों को दिए निर्देश