2000 रुपये के नोट वापसी पर सरकार लाए श्वेत पत्रः कांग्रेस
नोट को वापस लेने का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है-गौरव वल्लभ
करीब 11 करोड़ किसान और छह करोड़ एमएसएमई क्षेत्र में काम कर रहे लोग प्रभावित होंगे। क्योंकि यहां ज्यादातर काम नकदी में होता है। इसी प्रकार, जहां जीएसटी कलेक्शन कम होगा।
नवज्योति ब्यूरो, नई दिल्ली। विपक्षी कांग्रेस ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि दो हजार रुपए की ‘नोट बदली’ पर एक श्वेत पत्र लाया जाए। ताकि स्पष्ट हो सके कि इसे क्यों लाया गया था और अब क्यों वापस लिया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा दो हजार रुपए के नोट को वापस लेने का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है। इससे करीब 11 करोड़ किसान और छह करोड़ एमएसएमई क्षेत्र में काम कर रहे लोग प्रभावित होंगे। क्योंकि यहां ज्यादातर काम नकदी में होता है। इसी प्रकार, जहां जीएसटी कलेक्शन कम होगा। वहीं, इस सारी कवायद से बैंकों का समय भी खराब होगा। जबकि इसी समय में बैंक आशार्थियों को विभिन्न योजनाओं में ऋण उपलब्ध करवाकर रोजगार सृजन में सहयोग कर सकते थे। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस निर्णय से काला धन जमा करने वालों को अपना धन सफेद करने का रास्ता उपलब्ध करवा दिया है।
Comment List