2.jpg)
पारा धड़ाम, प्रदेश में आज भी बरसेंगे बदरा, तेज अंधड़ का अलर्ट
बदला मौसम: अंधड़, बारिश और ओले
बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन बरसात और तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। 26-27 मई को मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 28-29 को एक नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव होगा।
जयपुर। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम ने पलटी मार ली। प्रदेश के अनेक हिस्सों में तेज अंधड़ से मकानों की छत पर रखे टीन-टप्पर उड़ गए। हालांकि, तेज अंधड़, मेघगर्जन के साथ बारिश होने से चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत मिली है। इधर, धौलपुर जिले के सरमथुरा के बारौली गांव में बारिश से बचने के लिए घने पेड़ के नीचे खड़ी पांच महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घण्टों में दौसा जिले के सिकराय में 45 एमएम, नोहर में 40 एमएम बारिश हुई। मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते बुधवार की शाम सेना के दो हेलिकॉप्टरों की बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में इमरजेंसी लेंडिंग करानी पड़ गई।
आगे मौसम का मिजाज
बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन बरसात और तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। 26-27 मई को मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 28-29 को एक नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव होगा।
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह से आसमान में काले-पीले बादल छाए हुए थे। करीब दस बजने के साथ ही अंधेरा छा गया और तेज आंधी चलने लगी। थोड़ी ही देर बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। शहर में बादल झूमकर बरसे। शहर के चांदपोल, वैशाली सहित बाहरी हिस्सों में चने के आकार के ओले गिरे। करीब चार घण्टे से अधिक समय तक शहर में रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 36.0 और रात का तापमान 29.4 डिग्री दर्ज हुआ।
सीकर में झमाझम, बीकानेर में बरसे बदरा
सीकर में जमकर बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया। बीकानेर में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई। घड़साना में तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। झुंझुनूं में दोपहर बाद से ही बारिश का दौर शुरू हुआ। बीकानेर के देशनोक में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई। हनुमानगढ़ के टिब्बी, घड़साना, अजमेर के विजयनगर, बीकानेर के महाजन, नागौर के लाड़नू और परबतसर में कहीं तेज और कहीं कम बारिश दर्ज की गई। जयपुर के आसपास के उपनगरों में बस्सी, जमवारामगढ़, चाकसू में अच्छी बारिश हुई।
Related Posts
2.jpg)
Post Comment
Latest News

Comment List