
सिंधी कैम्प पर नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का सीएम ने किया लोकार्पण
28 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक बस
इस अत्याधुनिक बस टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए 8 बसवेज, यात्री शेड, बुकिंग विण्डो, कार्यालय उपयोग के लिए बेहतरीन कक्ष, आधुनिक शौचालय, वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, फूडकोर्ट एवं व्यवसायिक उपयोग के लिए परिसर बनाया गया है।
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के केन्द्रीय बस स्टैण्ड सिंधी कैम्प जयपुर पर 28 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज लोकार्पण किया। इसके बाद सीएम ने बिल्डिंग का अवलोकन किया।
इस अत्याधुनिक बस टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए 8 बसवेज, यात्री शेड, बुकिंग विण्डो, कार्यालय उपयोग के लिए बेहतरीन कक्ष, आधुनिक शौचालय, वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, फूडकोर्ट एवं व्यवसायिक उपयोग के लिए परिसर बनाया गया है। साथ ही उक्त परिसर सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई, पब्लिक अनाउन्समेन्ट सिस्टम, लिफ्ट, एस्केलेटर, फायर फाईटिंग सिस्टम एवं वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा 15 किलो वॉट के सोलर लगाया गया है। रोडवेज अधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List