दो दिन की मशक्कत: डॉक्टरों ने महिला के प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) से निकाले 72 ड्रग्स कैप्सूल

16 करोड़ से अधिक की कीमत का ड्रग्स

दो दिन की मशक्कत: डॉक्टरों ने महिला के प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) से निकाले 72 ड्रग्स कैप्सूल

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी अफ्रीकी मूल की महिला के शरीर से एसएसएम अस्पताल के डॉक्टरों ने दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद ड्रग्स से भरे 72 कैप्सूल निकले हैं।

 जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी अफ्रीकी मूल की महिला के शरीर से एसएसएम अस्पताल के डॉक्टरों ने दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद ड्रग्स से भरे 72 कैप्सूल निकले हैं। महिला शारजाह की फ्लाइट से कैप्सूल से जयपुर पहुंची थी, जिसे राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारियों ने पकड़ा था। बताया जा रहा है कि जो ड्रग्स महिला के प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) से निकाले हैं, उनकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है। प्रारम्भिक सूचना में सामने आया है कि कैप्सूल में हेरोइन भरी हुई थी। सूत्रों के अनुसार 31 वर्षीय महिला का नाम अमानी हैवेंस लोपेज है, जो अफ्रीका महाद्वीप के युगांडा की रहने वाली है। अभी महिला अस्पताल में है। ऐसे में उससे पूछताछ होना बाकी है। वहीं डॉक्टर्स के अनुसार महिला की सर्जरी नहीं करके महिला को एनिमा देकर कैप्सूल शरीर से बाहर निकाले गए हैं।

दो दिन से डीआरआई की टीम अस्पताल में
डीआरआई की टीम दो दिन से सवाई मानसिंह अस्पताल में डेरा डालकर बैठी हैं। डीआरआई के अधिकारी डॉक्टरों से यह पता लगा रहे है कि वह कितने कैप्सूल लेकर शारजहा से जयपुर आई थी। टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रेक्टम से कैप्सूल बाहर निकालने के कारण उससे अभी आगे की पूछताछ बाकी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
दक्षिण अफ्रीका में एक अवैध सोने की खदान में कार्रवाई के दौरान हैरान करने वाली चीजें सामने आई हैं।
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका 
साइबर फ्रॉड में जमा अपनी राशि वापसी के लिए करना पड़ा हाईकोर्ट तक संघर्ष