
रैली में हथियार लहराकर लगाए विवादास्पद नारे
शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे लोग
समुदाय के लोगों का आरोप है कि रैली में शामिल व्यक्ति ने जौहरी बाजार में हथियार लहराया था। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।
नवज्योति,जयपुर। झोटवाड़ा से बड़ी चौपड़ तक निकाली गई रैली में हथियार लहराकर विवादास्पद नारे लगाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने एक समुदाय के लोग बुधवार शाम को माणकचौक थाने पहुंचे। थानाप्रभारी राण सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले एक समुदाय के कुछ लोगों ने झोटवाड़ा से बड़ी चौपड़ तक रैली निकाली थी। रैली में शामिल लोगों ने एमआई रोड पर दूसरे समुदाय पर विवादास्पद नारेबाजी की। जिसके संबंध में पूर्व में विधायकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। समुदाय के लोगों का आरोप है कि रैली में शामिल व्यक्ति ने जौहरी बाजार में हथियार लहराया था। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। मामले में परिवाद दर्ज कर लिया है। हथियार लहराने वाले व्यक्ति के पास लाइसेंस था या नहीं इस संबंध में जांच की जा रही है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List