कॉलेजों की 55 हजार सीटों पर मिलेगा एडमिशन
पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी
इस साल जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 आईआईटी, 32 एनआईटी मिलाकर कुल 119 कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इस वर्ष 5 गर्वनमेंट फंडेड टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) नए जुड़े हैं।
जयपुर। आईआईटी, एनआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 आईआईटी, 32 एनआईटी मिलाकर कुल 119 कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इस वर्ष 5 गर्वनमेंट फंडेड टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) नए जुड़े हैं।
जोसा काउंसलिंग का सम्पूर्ण शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून से 6 राउंड में होगी। विद्यार्थी 19 जून से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे, जिसकी आखिरी तारीख 28 जून को शाम 5 बजे तक है।
Comment List