ओम बिड़ला के काफिले में पुलिस जीप को बस ने मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मीं घायल

तीन पुलिस के जवान घायल

ओम बिड़ला के काफिले में पुलिस जीप को बस ने मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मीं घायल

दुर्घटना को लेकर यह बात सामने आ रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे।

कोटा। कैथून थाना क्षेत्र में रविवार को लोकसभा स्पीकर के काफिले को स्कॉर्ट कर रही पुलिस जीप को एक निजी बस ने टक्कर मार दी। जिससे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को स्वयं बिरला ने अपने एम्बूलेंस से तुरंत एमबीएस अस्पताल  भिजवाया गया। उधर पुलिस ने मामले में बस चालक मुकेश राठौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज क जांच में जुट गई है।  पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार मारु ने बताया कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा के दौरे पर आए हुए हैं। वह रविवार को कोटा से दोपहर करीब साढ़े तीन बजे  इटावा में खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनके काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट वाहन व निजी बस लोक परिवहन की बस का गांव मारवाड़ चौकी के सामने मोड़ पर  टक्कर हो गई। जिससे जीप में सवार हैड कांस्टेबल नवीन तथा वीरेन्द्र सिंह और कांस्टेबल  महेन्द्र घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में बिरला ने उनके साथ चल रही एम्बूलेंस से कोटा के एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका उपचार शुरू हुआ है।

उन्होंने बताया कि तीनों के मामूली चोट आई थी,जिससे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। लोक परिवहन बस इटावा की तरफ से आ रही थी। वहीं, काफिला कोटा से जा रहा था। इस एस्कॉर्ट में पुलिस की एक बोलेरो गाड़ी थी।  इस दुर्घटना को लेकर यह बात सामने आ रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। मामले में बस चालक मुकेश राठौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तथा जांच में जुट गई है। सूचना मिलने पर कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर, पुलिस उप अधीक्षक कोटा शहर द्वितीय शंकर लाल मीणा व एसएचओ नयापुरा भगवान सहाय एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचे।  दूसरी तरफ घटनास्थल पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का काफिला कुछ देर के लिए रुका रहा। इससे हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दूसरे वाहनों की व्यवस्था कर रवाना किया गया। 
 
बड़ा हादसा टला 
 काफिले के पीछे चल रही एम्बूलेंस चालक अजीज मोहम्मद ने बताया कि उनकी गाड़ी लोकसभा अध्यक्ष के काफिले के साथ ही प्रोटोकोल में चल रही थी। रेंलवे ब्रिज के नीचे काफिले के आगे की गाड़िया तो मुड़ गई। एम्बूलेंस से आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी जैसे ही मुड़ने लगी, सुल्तानपुर इटावा  की तरफ से तेज रफ्तार से बस आ रही थी। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। जिससे उसने आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी को टक्कर मार दी। एस्कॉर्ट में पांच लोग सवार थे। जिसमें से तीन पुलिस जवान घायल हो गए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़...
ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान