आखिरी दौर में पहुंचा रूस-यूक्रेन का युद्ध : 48 घंटे में कीव पर कब्जा कर लेगा रूस!

यूक्रेन पर रूस के हमले के दूसरे दिन भी सैन्य कार्रवाई जारी

 आखिरी दौर में पहुंचा रूस-यूक्रेन का युद्ध : 48 घंटे में कीव पर कब्जा कर लेगा रूस!

यूक्रेन के कई शहरों में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है।

कीव। यूक्रेन पर रूस के हमले के दूसरे दिन भी सैन्य कार्रवाई जारी है। रूस ने हवाई हमलों में क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों को यूक्रेन पर दागा है। यूक्रेन सैना की ओडेसा, युजनी, ओचाकिव और काला सागर के ठिकानों और बंदरगाहों को बचाने की कोशिश जारी है।  कीव की रक्षा के लिए सैन्य बल फिर से तैनात किया गया है। वहीं यूक्रेन के नौसेना बल की काला सागर के दक्षिण-पश्चिमी भाग में लड़ाई जारी है। दोनेत्सक और लुहान्स्क क्षेत्रों में संयुक्त बलों ने अग्रिम पंक्ति पर स्थिति बहाल की है। यूक्रेनी बलों की ओर से साझा नवीनतम जानकारी के मुताबिक रूसी सेना के 30 से अधिक टैंक, 130 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, सात विमान और छह हेलीकॉप्टर नष्ट कर दिए गए हैं। रूस को रोकने के लिए कीव के पास यूक्रेन ने पुल उड़ाया है। यूक्रेन के कई शहरों में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है। ये सायरन युद्ध के दौरान जनता को चेतावनी देने के लिए बजाया जाता है। आखिरी दौर में रूस-यूक्रेन का युद्ध चल रहा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है कि रूसी सैना कीव में दाखिल कर चुकी है।  कीव में रूसी संगठन-सैनिक दाखिल हो चुके है। अभी तक यूक्रेन को नाटो से कोई मदद नहीं की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि हम आखरी दम तक लड़ेंगे। उन्होंने यूक्रेनी नागरिक कर्फ्यू नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि  मेरे परिवार के साथ यूक्रेन में हूं। रूस मुझे मारकर यूक्रेन तबाह करना चाहता है। दुश्मन ने मुझे टारगेट 1 और मेरे परिवार को टारगेट 2 बनाया है। देर सबेर रूस को बात करनी होगी


Post Comment

Comment List

Latest News

कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
जनसभा को संबोधित करते हुए विजया रहाटकर ने कहा कि देश में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व...
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी
अनदेखी के चलते लगभग 3 करोड़ के राजस्व की हानि